Hero Electric Return Scheme: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, और बड़ी-बड़ी वाहन निर्माता कंपनी अपने वाहनों को बाजार में पेश भी कर रही हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो बता दें, Hero Electric ने अपनी स्कूटर रेंज पर तीन-दिवसीय रिर्टन योजना की घोषणा की। यानी अगर आपने ​कंपनी के स्कूटर को बुक कर लिया है, और अब आप इसे खरीदने के इच्छुक नहीं है, तो कंपनी आपको आपका पूरा पैसा सिर्फ तीन दिन में वापस करेगी। बता दें, यह योजना केवल ऑनलाइन खरीदे जाने वाले वाहनों पर लागू है।

कंपनी ने घोषणा की है कि ग्राहक को तीन दिनों के भीतर उसके द्वारा दी गई पूरी राशि वापस कर दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट पर 4 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। हालांकि यह डिस्काउंट कंपनी की (Flash lead-acid low speed) मॉडल पर लागू नहीं होता है। बता दें, कंपनी Glyde स्कूटर पर 3,000 रुपये की नकद छूट भी मुहैया करा रही है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी मॉडल्स के लिए बुकिंग राशि महज 2,999 तय की गई है। फिलहाल कंपनी ने इन ऑफर के लिए अंतिम तारीख बढ़ाकर अब 31 मई कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा है “कि लोग तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तकनीक अपना रहे हैं और उनकी कंपनी की हालिया योजनाओं का जवाब इस बात का प्रमाण है। कंपनी अपने ग्राहकों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए बाइक्स की बिक्री और सर्विस के तरीके में भी बड़े बदलाव कर रही है।”

बता दें, हीरो इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में Flash, Nyx, Optima, Photon, Flash, Dash के साथ (Extended Range) वैरिंएंट के साथ Glyde मॉडल शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने 150 डीलरशिप को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार फिर से खोल दिया है, और ग्रीन व ऑरेंज जोन के ​डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है।