इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए हुए नए स्टार्टअप के साथ प्रमुख कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक मार्केट में लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते आज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की रेंज मार्केट में काफी बड़ी हो चुकी है।

अगर आप एक कम कीमत में अच्छी रेंज के साथ स्टाइलिश स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली हीरो इलेक्ट्रिक के नए स्कूटर Hero Eddy की पूरी डिटेल जो अपने डिजाइन और रेंज को लेकर पसंद किया जाता है।

स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो हीरो इलेक्ट्रिक ने इसमें 51.2V, 30Ah क्षमता वाला लीथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ 250 वाट पावर वाली मोटर जोड़ी गई है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है।

बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर की रेंज को लेकर दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जो रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम है। इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है।

(यह भी पढ़ेंBajaj Pulsar NS200: तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक आपकी हो सकती है 16 हजार देकर, जानें फाइनेंस प्लान के साथ बाइक की पूरी डिटेल)

फीचर्स की बात करें तो इसमें फाइंड माई बाइक, फॉलो मी हेडलैंप, रिवर्स मोड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, ई लॉक, पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।

(यह भी पढ़ेंफाइनेंस प्लान के साथ बस 50 हजार खर्च करके घर ले जाएं Royal Enfield Bullet 350, पढ़ें ऑफर की डिटेल)

कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर को आकर्षक डिजाइन के साथ दो आकर्षक कलर के साथ पेश किया है जिसमें येलो और टील कलर दिया गया है।

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर को 72,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ बाजार में उतारा है। इस स्कूटर पर केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही FAME ।। सब्सिडी के नहीं मिलेगी।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है कि इस स्कूटर के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नही है जिसके चलते ये स्कूटर चलाने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी।