Discount Offers on These SUV’s: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस समय ऑफर और डिस्काउंट की झड़ी लगी हुई है। कई वाहन निर्माता अपने वाहनों पर भारी छूट दे रहे हैं। वहीं एसयूवी वाहनों पर भी कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं, जिसमें टाटा की नेक्सन से लेकर फोर्ड इकोस्पोर्ट और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा जैसी कारें शामिल हैं। ये समय एसयूवी गाड़ी खरीदने का सबसे बेहतर समय है। तो आइये जानते हैं किस एसयूवी पर कितना छूट मिल रहा है।
Tata Nexon: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बीते साल भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन एसयूवी Tata Nexon को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एयसूवी पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये का नकद छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।
Honda WR-V: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा की बेहतरीन एसयूवी Honda WR-V पर भी भारी छूट मिल रहा है। इस पर डीलर्स ने पिछले साल 2018 के मॉडल पर इंश्योरेंस पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसके 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
Ford EcoSport: अमेरिकन वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड की शानदार एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट पर भी इस सीजन में छूट दिया जा रहा है। फोर्ड इकोस्पोर्ट के 2018 मॉडल पर डीलर्स 40,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया है। जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Maruti Suzuki Vitara Brezza: मारुति की लोकप्रिय एसयूवी सुजुकी विटारा ब्रेजा पर कंपनी कुल 45,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
यदि आप भी एक शानदार एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। आप इनमें से किसी भी एक एसयूवी का चुनाव कर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।