Auto Sector Crisis: देश का ऑटो सेक्टर इस समय मंदी के दौर से गुजर रहा है। मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गजों की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रहा है। यहां तक की अब तक लाखों लोगों की नौकरियां भी जा चुकी हैं। ऐसे में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि यदि सरकार गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की दरों में कटौती करती है तो देश का ऑटोमोबाइल बाजार फिर से पटरी पर आ सकता है।
हुंडई ने कहा कि, भारत में विभिन्न कारणों से वाहन बाजार को क्षति पहुंची है लेकिन सरकार GST दर में कटौती के रूप में हस्तक्षेप करे तो इस उद्योग को फिर वृद्धि के रास्ते पर लाने में मदद मिलेगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस एस किम ने कहा है कि त्योहारी मौसम वाहन विनिर्माताओं के लिए बिक्री बढ़ाने का अच्छा अवसर साबित हो सकता है। किम ने कहा कि सरकार की मदद से इस साल उद्योग में फिर से जान डालने में मदद मिल सकती है।
[bc_video video_id=”6043892387001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
उन्होंने कहा, अगर सरकार इस चरण में मदद करती है तो मेरा मानना है कि इस साल उद्योग की वापसी संभव है।’किम ने वाहनों पर GST दर में कटौती के सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में लोगों की खरीद धारणा को मजबूती देने के लिए इस तरह का सकारात्मक कदम आवश्यक है।
इनपुट: भाषा