Royal Enfield & Jawa Upcoming New Bikes: Royal Enfield और Jawa की मोटरसाइकिलों के दीवानें हैं, तो आने वाले दिनों आपको खुशखबरी मिल सकती है। क्लासी क्रूजर बाइक बनाने वाली ये दोनों कंपनियां 2019 में शानदार बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च करेंगी। पहली- रॉयल एनफील्ड (आरई) की स्क्रैमब्लर है, जबकि दूसरी जावा की पेराक है। आइए जानते हैं इनके बारे मेंः
आरई की स्क्रैंब्लर इस साल के शुरुआत में आ सकती है। कंपनी इन दिनों इसकी टेस्टिंग में जुटी है। कुछ दिनों पहले टेस्टिंग के दौरान बाइक को देखा गया था। कहा जा रहा है कि टेस्टिंग पूरी होते ही इसे बाजार में उतार दिया जाएगा। हालांकि, इस बाइक का आधिकारिक नाम स्क्रैंब्लर नहीं है। न ही इस बारे में कोई ऐलान हुआ है, पर माना जा रहा कि यह बाइक ट्रायल्स के तौर पर जानी जाएगी।
यह सिंगल सीटर बाइक होगी और इसमें पीछे लगेज के लिए रैक भी मिलेगी। वैसे यह रैक कंपनी की तरफ से लगी मिलेगी या अलग से लगवानी पड़ेगी? यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कहा जा रहा है कि इस बाइक को पानी वाले इलाके में भी चलाने पर खासा दिक्कत नहीं होगी। बाइक 350सीसी और 500सीसी में आने के साथ कई रंगों में उपलब्ध होगी। गाड़ी में सिंगल सिलेंडर वाला इंजन रहेगा।
अब आती है जावा की पेराक की बात। कंपनी ने भारत में अपनी ‘बाइक वापसी’ के दौरान तीन मोटरसाइकिलें पेश की थीं। उनमें से दो लॉन्च (जावा और जावा 42) हो चुकी हैं, जबकि पेराक की लॉन्चिंग बाकी है। यह इस साल के मध्य में आ सकती है। यानी जून-जुलाई में लॉन्च हो सकती है। भारतीय बाजार में यह कंपनी के इस लाइन-अप में सबसे दमदार और महंगी बाइक होगी।
लुक्स के मामले में यह बॉबर डिजाइन वाली बाइक होगी। फ्यूल टैंक और साइड पैनलों पर इसमें स्लेटी (ग्रे) शेड्स और सुनहरे (गोल्डन) रंग से हाइलाइट्स दी गई होंगी। सिंगल सीट सेट-अप वाली यह मोटरसाइकल डुअल-चैनल एबीएस के साथ आएगी। इसमें इसके अलावा 332 सीसी वाला सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। यह 30 बीएचपी और 31 एनएम का अधिकतम पावर पैदा करेगी। ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक का दाम दो लाख रुपए के भीतर होगा।