भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड के बीच तमाम टू-व्हीलर कंपनियों ने अपने मौजूदा टू-व्हीलर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने शुरु कर दिए हैं। जिसके चलते भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की एक बड़ी रेंज स्थापित हो चुकी है जिसमें कम बजट से लेकर हाई बजट और कम रेंज से लेकर हाई रेंज तक के स्कूटर शामिल हैं।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मार्केट में बढ़ती इस प्रतियोगिता के दौर में हर कंपनी लेटेस्ट तकनीक के साथ ज्यादा फीचर्स वाला स्कूटर लॉन्च करना चाहती है। जिसके चलते हाल ही में ताइवान की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।
हीरो मोटोकॉर्प ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने के लिए ताइवान की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी GOGORO के साथ टाइअप किया है। इस स्कूटर में बैटरी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जिसको बदला जा सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताइवान की कंपनी Gogoro ने इस स्कूटर को भारत में रजिस्टर्ड करने के लिए रजिस्ट्रेशन फाइल कर दिया है। जिसके बाद जल्द ही इसको कंपनी की साइट पर पोस्ट किया जा सकता है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस स्कूटर के डिजाइन की बात की जाए तो इसको एक स्लीक सा यूनिक डिजाइन दिया गया है। ये स्कूटर भारत में मौजूद स्कूटरों में ये बिल्कुल अलग डिजाइन का होने जा रहा है। जिसको सिंगल कलर टोन में लॉन्च किया जाना है। लेकिन कंपनी इस स्कूटर को कम से कम 6 कलर टोन में लॉन्च करेगी।
इस स्कूटर की पावर और रेंज की बात की जाए तो इसमें कंपनी की तरफ से 3kw की मोटर दी गई है। इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा। जिसके बाद एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देगा। जिसमें आपको मिलेगी 30 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड।
फिलहाल ये स्कूटर भारत में कब लॉन्च होगा इसके बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि इस स्कूटर को भारत में दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। स्कूटर रेंज और पावर के हिसाब से 50 हजार रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।