Gocycle GX Electric Bicycle: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, खास कर इलेक्ट्रिक साइकिल सेग्मेंट में कई कंपनियों ने अत्याधुनिक लुक और डिजाइन वाली साइकिलों को पेश किया है। इस बार Gocycle ने एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल GX को पेश किया है, सबसे खास बात ये है कि इस साइकिल को फोल्ड कर के आसानी से हाथ में भी उठाया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि इस साइकिल को फोल्ड करने में महज 10 सेकेंड का समय लगता है। इस साइकिल को बीच से फोल्ड करने के बाद इसकी साइज आधी हो जाती है, वहीं इसके हैंडल को भी फोल्ड किया जा सकता है। जिसके बाद इसकी पूरी साइज महज एक ट्रॉली जितनी हो जाती है। इसमें दिए गए दोनों पहियों के चलते फोल्ड करने के बाद साइकिल को बैलेंस करने की भी जरूरी नहीं होती है।

Gocycle GX का कुल वजन 17.8 किलोग्राम है, जिससे जरूरत पड़ने पर इसे आसानी से उठाया भी जा सकता है। कंपनी ने इस साइकिल में 13.7 Ah की क्षमता का बैटरी पैक प्रयोग किया है, जो कि साइकिल बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इस साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके अलावा सिंगल चार्ज में यह साइकिल 65 किलोमीटर तक आसानी से चलाई जा सकती है।

साइकिल के फ्रेम में ही बैटरी को लगाया गया है जो कि आसानी से फोल्ड किया जा सकता है। इसके अलावा इस बैटरी को साइकिल से भी निकाल सकते हैं और घर में ही चार्ज कर सकते हैं। फोल्ड करने के बाद इस साइकिल को आसानी से ऑफिस के डेस्क के नीचे भी रखा जा सकता है। इस साइकिल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है, जिसे ऐप के माध्मय से संचालित किया जा सकता है।

Gocycle GX साइकिल की सबसे खास बात ये है कि इसमें हाइड्रोलिक ब्रेक्स शामिल किया गया है। इसके फ्रंट में सिंगल साइड फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है, जो कि खराब रास्तों पर भी आरामदेह सफर प्रदान करता है। इसके हैंडलबार में LED लाइट बार दिया गया है, इसके हैंडलबार को भी फोल्ड किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इस साइकिल को अमेरिका और यूके के बाजार में पेश किया है।