Fastest Motorcycle in India under 1 Lakh: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस समय एक से बढ़कर एक शानदार बाइकें मौजूद हैं जो अपने स्पीड और परफार्मेंश के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा 200 सीसी सेग्मेंट में भी कई ऐसी बाइकें जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के अंदर है और वो अपने रफ्तार से लोगों को दीवाना बनाते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसी ही कुछ चुनिंदा बाइकों से रूबरू कराएंगे जो 1 लाख रुपये की कीमत की सबसे फास्टेस्ट बाइकें हैं।

TVS Apache RTR 200 4V: हमारी फेहरिस्त में सबसे पहला नाम देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स की शानदार बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी का है। ये बाइक 200 सीसी सेग्मेंट में खासी मशहूर है। कंपनी ने इस बाइक में 197.75 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन प्रयोग किया है। जो कि 20.4 बीएचपी की पॉवर और 18.1 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस बाइक की टॉप स्पीड 129 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Royal Enfield बुलेट चलाते हैं तो उसका साइलेंसर न बदलें, वरना होगा भारी नुकसान 

Bajaj Pulsar 220F: देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की शानदार बाइक बजाज पल्सर 220एफ भी इस सेग्मेंट में खासी मशहूर है। कंपनी ने इस बसाइक में 220 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 21 बीएचपी की पॉवर और 19 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसके अलावा आप बजाज एनएस 200 का भी चयन कर सकते हैं। हालांकि इसका इंजन थोड़ा छोटा है लेकिन पॉवर के मामले में ये बाइक बजाज पल्सर 220एफ से भी बेहतर है। ये बाइक 23.2 बीएचपी की पॉवर और 18.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, इसकी कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। Bajaj Pulsar 220F की अधिकतम स्पीड 134 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Hero Xtreme 200R: हीरो मोटो कॉर्प ने इस बाइक को पिछले साल लांच किया था। ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे पॉवरफुल बाइक है। इस बाइक में कंपनी ने 199.6 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि बाइक को 18.1 बीएचपी की पॉवर और 17.1 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड ​गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक की कीमत 89,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Yamaha FZS V3 ABS: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा की शानदार स्पोर्ट बाइक यामहा एफजेडएस वी3 एबीएस में कंपनी ने 149 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 13.2 बीएचपी की पॉवर और 12.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। इस बाइक की कीमत 97,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस बाइक की टॉप स्पीड 109 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Suzuki Gixxer SF: सुजुकी ने देश में अब तक कई बेहतरीन बाइकों को पेश कर चुकी है। यदि आप एक कम्पलीट रेस बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये बाइक आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकती है। इस बाइक में कंपनी ने 155 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 14.6 बीएचपी की पॉवर और 14 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 90,660 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस बाइक की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रतिघंटा है।