नई गाड़ी खरीदना आसान काम नहीं होता। कई बार ऐसी स्थिति भी होती है कि आप कई विकल्पों में उलझकर सही चुनाव नहीं कर पाते। वहीं अगर आप गाड़ी खरदीने का प्लैन बना रहे हैं और आपका 10 लाख रुपये का बजट है तो आपकी उलझन को कम करने के लिए हम लाएं कुछ गाड़ियों की लिस्ट जिनमें से आप बेहतर चुन सकते हैं। जानते हैं बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में।
Baleno RS 1.0- हाल ही में लॉन्च हुई Baleno RS में 998 cc का इंजिन (डीजल) है और यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन गियरबॉक्स के साथ आती है। इसकी दिल्ली, एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है। वहीं कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 20 kmpl है।

Fiat Abarth Punto- इस कार में 1368cc का 16 वाल्व T-Jet इंजिन है। यह 5 स्पीड के मैनुअल ट्रांस्मिशन में आती है। वहीं यह कार 0-100 kmph की रफ्तार महज 8.8 सेकेंड्स में पकड़ लेती है और इसकी कीमत (दिल्ली, एक्स शोरूम) 9.91 लाख रुपये होगी।

Ford Figo- 10 लाख रुपये से कम के बजट में यह कार लेना भी फायदे का सौदा होगा। इसमें 1498 cc का 1.5 लीटर का TDCi इंजिन है जो इसे 99 bhp और 215 Nm का टॉर्क देता है। डीजल वेरिएंट की माइलेज 23 kmpl और पेट्रोल की माइलेज 16 kmpl होगी। Figo TDCi की कीमत 7,25,600 रुपये (दिल्ली, एक्स शोरूम) होगी।

Volkswagen Polo GT TDI- इस कार में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजिन है जिसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन है। वहीं इसकी दिल्ली, एक्स शोरूम कीमत 9.32 लाख रुपये है। माइलेज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक यह 19.91 kmpl है।

Ameo Highline Diesel- Volkswagen की Ameo भी 10 लाख रुपये के बजट में एक अच्छी कार साबित हो सकती है। इसमें 1.5L का डीजल इंजिन है और 7 स्पीड का DSG गियरबॉक्स है। वहीं कंपनी का दावा है कि डीजल वेरिएंट की माइलेज लगभग 22.0 kmpl की होगी। इसकी कीमत 9.62 लाख रुपये (दिल्ली, एक्स शोरूम) होगी।

EcoSport Titanium+ 1.0L – इस कार की कीमत 9.63 लाख रुपये (दिल्ली, एक्स शोरूम) है। इसका नया EcoBoost ब्लैक एडिशन काफी खास है और इसमें 999 cc का इंजिन है जो 124 bhp की ताकत देता है। वहीं कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन दिया गया है।

देखें वीडियो (Source: Express Drive)
देखें वीडियो (Source: Express Drive)