मारुति सुजुकी वर्ष 2022 में अपनी दो पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर चुकी है जिसके बाद कंपनी अपनी मौजूदा छह कारों के अपडेटेड और फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

मारुति सुजुकी जिन कारों को अपडेट करने वाली है उसमें हैचबैक से लेकर एमपीवी और मिड साइज एसयूवी तक शामिल हैं जिन्हें इंजन से लेकर फीचर्स और डिजाइन तक अपडेट किया जाएगा।

अगर आप भी मारुति की किसी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं कि कंपनी किस कार में क्या अपडेट करने वाली है।

Maruti Ertiga: मारुति अर्टिगा कंपनी की बेस्ट सेलिंग एमपीवी है जिसका फेसलिफ्ट मॉडल टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है कंपनी इस कार में मौजूदा इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन दे सकती है।

इस मारुति अर्टिगा के इंटीरियर में बड़े 9.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नए डिजाइन का डैशबोर्ड भी दिया जा सकता है।

Maruti XL6: मारुति एक्सएल 6 एक प्रीमियम एमपीवी है जिसे कंपनी इंटीरियर और फीचर्स के साथ अपडेट करने वाली है साथ ही इसके फ्रंट को आकर्षक बनाने के लिए इसके बोनट को नए डिजाइन और फ्रंट में नए डिजाइन की क्रोम ग्रिल दी जा सकती है।

Maruti Vitara Brezza: मारुति विटारा ब्रेजा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी है जिसका फेसलिफ्ट वर्जन कंपनी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इस कार के डिजाइन से लेकर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक में कंपनी बड़े बदलाव करने वाली है इस मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट में कंपनी केबिने में बड़े बदलावों और रियर फेसिया का खुलासा कर चुकी है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

फीचर्स के अलावा कंपनी इसके इंजन में भी बदलाव करते हुए इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Maruti Baleno CNG: मारुति सुजुकी अपनी इस पॉपुलर हैचबैक को नए अवतार में पेश करने के बाद इस कार का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति बलेनो को कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 1.2 क्षमता वाला K2N इंजन को जोड़ा जाएगा।

इसके अलावा कंपनी मारुति एस्प्रेसो, मारुति इग्निस के अपडेट पर भी काम कर रही है जिनको नए इंजन वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है इन सभी कारों को कंपनी अप्रैल 2022 में लॉन्च कर सकती है।