Electric Two Wheeler Buying Guide में आज आप जानेंगे टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद उन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह से इस्तेमाल किए जाते हैं। इसमें आज हमारे पास है हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स (Hero Electric NYX) जो अपनी लंबी रेंज और लोडिंग कैपेसिटी के चलते मार्केट में पसंद किया जाता है।

Hero Electric NYX Full Details में आप जानेंगे इस स्कूटर की कीमत के साथ, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी, ब्रेकिंग सिस्टम, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन हर छोटी बड़ी जानकारी।

Hero Electric NYX Price

हीरो इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर को 73,590 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर ये कीमत 86,540 रुपये हो जाती है।

Hero Electric NYX Battery and Motor

हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स में कंपनी ने 48V 56Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। जिसके साथ 1300 W पावर वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Hero Electric NYX Range and Top Speed

हीरो इलेक्ट्रिक दावा करती है कि ये एनवाईएक्स एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 42 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Hero Electric NYX Braking and Suspension

हीरो एनवाईएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भी जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन को लगाया गया है।

Hero Electric NYX Features

हीरो इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डबल बैटरी पैक, फैन कूल्ड चार्जर, पीसी हेडलैंप, रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम,पास स्विच, एलईडी हेड लाइट, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Hero Electric NYX Dimensions

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डायमेंशन की बात करें तो इसमें 141 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और इस स्कूटर का कर्ब वेट 87 किलोग्राम है।

Jansatta Expert Opinion

हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स (Hero Electric NYX) घरेलू कामों में जैसे बाजार से सामान लाने, राशन लाने जैसे कामों के अलावा कमर्शियल रूप में सामान की डिलीवरी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप मार्केट से अक्सर ज्यादा सामान लेकर आते हैं या आपका डिलिवरी का काम है तो ये स्कूटर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।