टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की मांग में हाल के वर्षों में काफी तेजी आई है जिसे देखते हुए नई कंपनियों और स्टार्टअप्स के अलावा बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।

बाजार में मौजूद रेंज में आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी EeVe के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर EeVe Atreo स्कूटर के बारे में जो अपने स्टाइलिश डिजाइन के अलावा अपनी कीमत और रेंज को लेकर सफलता हासिल कर रहा है।

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर रेंज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।

स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने 72 V, 27 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी के साथ 250W पावर वाली मोटर को जोड़ा गया है जो कि एक बॉश मोटर है।

स्कूटर में लगाई गई इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा क है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद ये स्कूटर 75 से 85 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस लो बजट स्कूटर में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जियो फेंसिंग, स्वाइपेबल बैटरी, आईओटी, पास स्विच, ईबीएस, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर, जैसे फीचर्स को दिया गया है।

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 68,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है और यह शुरूआती कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।