Electric Vehicle Buying Guide के जरिए हम आपको बताते हैं कम बजट में लंबी रेंज वाले उन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल जो आपके कम बजट में फिट हो सकते हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं EeVe Aava इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो कम बजट में लंबी रेंज और डिजाइन के लिए पसंद किया जा रहा है।

जिसमें हम आपको बता रहे हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, फीचर्स, रेंज, बैटरी, ब्रेकिंग सिस्टम और स्पेसिफिकेशन की डिटेल ताकि आपको अपना विकल्प चुनने में आसानी हो सके।

EeVe Ahava Battery and Motor

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60V, 27Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। इस बैटरी के साथ कंपनी ने 250W पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो BLDC तकनीक पर आधारित है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लेता है।

EeVe Ahava Range and Top Speed

कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 60 से 70 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

EeVe Ahava Braking and Suspension System

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है।

EeVe Ahava Features

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल  इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, जियो फेंसिंग, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, आईओटी, ई एबीएस, कीलेस एक्सपीरियंस,जियो टैगिंग, लो बैटरी इंडिकेटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।

EeVe Ahava Price

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 62,690 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 65,960 रुपये हो जाती है।