देश के टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड माइलेज वाली बाइक की होती है जो कम बजट में मिल जाती हैं। इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, होंडा और टीवीएस मोटर्स की माइलेज बाइक सबसे ज्यादा संख्या में मौजूद हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं टीवीएस स्टार सिटी प्लस के बारे में जो अपनी माइलेज के अलावा अपने लुक्स और कीमत के लिए पसंद की जाती है।
इस टीवीएस स्टार सिटी प्लस की वर्तमान में कीमत 72, 750 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में 75,455 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है। इस बाइक की शोरूम कीमत जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर की डिटेल जिसमें ये माइलेज बाइक आपको आधी से कम कीमत में मिल सकती है।
टीवीएस स्टार सिटी प्लस के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले जिन ऑफर्स की हम बात कर रहे हैं वो सेकेंड हैंड बाइक और स्कूटर खरीदने बेचने वाली अलग अलग वेबसाइट से लिए गए हैं।
TVS Star City Plus Second Hand मॉडल को आप OLX से खरीद सकते हैं यहां इस बाइक का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस बाइक की कीमत 22,500 रुपये रखी गई है लेकिन इस बाइक के साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
Second Hand TVS Star City Plus का दूसरा विकल्प मिल रहा है QUIKR वेबसाइट पर जहां दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाला 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 24,000 रुपये रखी गई है लेकिन इसके साथ कोई लोन या दूसरा ऑफर नहीं मिलेगा।
Used Star City Plus को खरीदने का तीसरा विकल्प है BIKEDEKHO पर जहां इस बाइक का 2018 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है और इसकी कीमत 30 हजार रुपये रखी गई है। इस बाइक को खरीदने के लिए कोई लोन या दूसरा ऑफर नहीं मिलेगा।
टीवीएस स्टार सिटी प्लस के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले इन ऑफर्स को जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक की माइलेज, इंजन और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
बाइक में दिया गया इंजन 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है जो 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
टीवीएस स्पोर्ट की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 86 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूब वाले टायर को जोड़ा गया है।