भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते हुए बाजार को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार लॉन्च कर रही हैं।

जिसमें नया नाम जुड़ गया है eBikeGo कंपनी का जो 25 अगस्त को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Rugged लॉन्च करने वाली है। जिसके साथ इस स्कूटर की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पेट्रोल स्कूटर से पांच गुना किफायती और अब तक का सबसे मजबूत स्कूटर है।

कंपनी के मुताबिक इन इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में लगभग 20 से 50 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। कंपनी ने इस स्कूटर का डिजाइन और उत्पादन भारत में ही किया है।

eBikeGo के संस्थापक और सीईओ इरफान खान ने इस स्कूटर के बारे में बात करते हुए कहा कि, हमने तीन साल का लंबा इंतजार किया है इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को बनाने के लिए उसके बाद ही हम इस दिशा में आगे बढ़ने का फैसला किया है।

इरफान ने कहा कि, हम ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल को बनाना चाहते हैं जो किफायती हो और आम लोग उसको आसानी ने अपना सकें। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक।

इस eBikeGo को इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी यानी ICAT की तरफ से अप्रूवल मिल गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME ।। सब्सिडी पाने के लिए भी ये स्कूटर योग्य पाया गया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर दावा है कि इसे बनाने में कंपनी ने EB Gmatics के द्वारा लाखों की संख्या में इकट्ठा किए गए डेटा प्वांइट्स का इस्तेमाल किया है।

eBikeGo के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने देश के पांच प्रमुख शहरों में 3000 LOT इनेबल पब्लिक चार्जिंग स्टेशन का सेटअप लगाने की घोषणा की है।

कंपनी का कहना है कि पांच शहरों में लगाए जाने वाले ये पब्लिक चार्जिंग स्टेशन दो पहिया और तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को आसानी से चार्ज कर सकेंगे।

इसके साथ ही कंपनी ने इस बात की घोषणा भी की है कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन सभी स्टेशनों को इंटरनेट से कनेक्ट किया जाएगा। (ये भी पढ़ेंटॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कम कीमत में देते हैं 200 किलोमीटर तक की लंबी रेंज, देखें पूरी लिस्ट)

ग्राहकों को सिर्फ एक क्यू आर कोड स्कैन करना होगा जिसके बाद वो अपना इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज कर सकेंगे। कंपनी अपने ग्राहकों को स्मार्टफोन की एप भी देगी जिसमें ग्राहक इस बात का पता लगा सकेंगे कि आपने जिस इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज किया है। उसको चार्ज करने में कितने यूनिट बिजली की खपत हुई है।

चार्जिंग स्टेशन पर कंपनी द्वारा ग्राहकों को पेमेंट करने के कई विकल्प दिए जाएंगे इसमें आप ऑनलाइन, ऑफलाइन, डेबिट कार्ड, कैश या यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकेंगे।

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों का मानना है कि इसको 80 हजार से लेकर 1 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।