Cheapest Automatic Cars in India 2019: भारतीय बाजार में अब ऑटोमेटिक कारों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। ऑटोमेटिक कारों को ड्राइ​व करना बेहद आसान होता है, इसके अलावा आप यदि लांग ड्राइव पर जाते हैं तो ऑटोमेटिक कारों से आपको थकान भी कम महसूस होती है। यही कारण है कि लोग ऑटोमेटिक कारों को प्राथमिकता देते है। लेकिन सामान्य मॉडल के मुकाबले ऑटोमेटिक कारों की कीमत भी ज्यादा होती है। आज हम आपको अपने इस लेख में देश में मौजूद 5 सबसे कम कीमत की ऑटोमेटिक कारों के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते हैं कौन सी हैं वो कारें —

5. Tata Tiago: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की लोकप्रिय हैचबैक कार टाटा टिएगो एक बेहतरीन ऑटोमेटिक कार है। इस कार में कंपनी ने पावर विंडो और बेहतरीन केबिन स्पेश प्रदान किया है। शहर के भारी ट्रैफिक में इसका ऑटोमेटिक वर्जन आपको बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है। इसकी शुरूआती कीमत 5.34 लाख रुपये है।

4. Maruti Suzuki Celerio: मारुति सुजुकी सेलेरियो भी बाजार में मौजूद प्रमुख ऑटोमेटिक कारों में से एक है। इस कार में कपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का अपना पारंपरिक इंजन प्रयोग किया है, जो कि कार को 67hp की पावर और 90Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार के ऑटोमेटिक वर्जन की शुरूआती कीमत 5.23 लाख रुपये है।

3. Renault Kwid: फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी रेनो की शानदार हैचबैक कार, जो कि अपने खास एसयूवी लुक के चलते देश भर में काफी मशहूर है। कंपनी इस कार के ऑटोमेटिक वैरिएंट को भी बाजार में उतार चुकी है। ये कार आपको 24.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइले प्रदान करती है। इसके अलावां कंपनी ने इस कार में बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है। हाल ही में कंपनी ने इसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से भी अपडेट किया है। इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट की शुरूआती कीमत 4.53 लाख रुपये है।

2. Maruti Suzuki Alto K10: मारुति की मशहूर हैचबैक कार अल्टो के10 हमारी इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर है। कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो कि कार को 67hp की पावर और 90Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें कंपनी एबीएस, ईबीडी, ड्राइवर और को ड्राइवर साइड एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दे रही है। इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट की शुरूआती कीमत 4.42 लाख रुपये है। ये कार 24 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

1. Datsun REDI-GO: जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी दैटसन ने भारतीय बाजार में किफायती कार के तौर पर कदम रखा है। दैटसन का एंट्री लेवल हैचबैक REDI-GO देश की सबसे कम कीमत की ऑटोमेटिक कार है। इसमें कंपनी ने 990 सीसी की क्षमता का 3 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि कार को 67hp की पावर और 91Nm का टॉर्क प्रदान करती है। इस के ऑटोमेटिक वैरिएंट की शुरुआती कीमत 4.29 लाख रुपये है।