देश में चल रहे फेस्टिव सीजन को देखते हुए तमाम कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों पर डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर्स की शुरुआत कर दी है।
जिसमें होंडा, मारुति, हुंडई के बाद अब डैटसन का नाम जुड़ गया है जो अपनी कंपनी की तीनों कारों पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर्स को पेश कर रही है।
कंपनी की तरफ से रेडी गो, गो, और गो प्लस पर ये डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे डिस्काउंट को जोड़ा गया है।
अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इन कम बजट में मिलने वाली कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट की पूरी डिटेल।
Datsun Redi-Go: डैटसन रेडी गो अपनी कंपनी की एक पॉपुलर कार है जिसपर कंपनी 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और लाभ दे रही है।
इस कार पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और फ्री एक्सेसरीज भी शामिल हैं।
रेडी गो अपनी कंपनी की सबसे सस्ती और माइलेज वाली कार है। जिसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 22.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.83 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 4.95 लाख रुपये हो जाती है।
Datsun Go: डैटसन गो पर कंपनी की तरफ से 20 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके साथ एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और फ्री एक्सेसरीज का ऑफर भी है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
डैटसन गो कंपनी की दूसरी कार है जो कि एक प्रीमियम हैचबैक है। इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 19.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 4.02 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.51 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Datsun GO Plus: डैटसन गो प्लस पर कंपनी 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट पेश कर रही है जिसके साथ एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट का ऑफर भी शामिल है जो 40 हजार रुपये तक हो जाता है।
डैटसन गो प्लस कंपनी की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है जिसे प्रीमियम फीचर्स के साथ उतारा गया है। इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 19.02 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.99 लाख रुपये हो जाती है।
अगर आप इन कारों को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इन कारों और इनपर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं।