Hatchback car segment में प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में कम बजट में लंबी माइलेज वाली कारों की संख्या काफी ज्यादा है जिसमें मारुति सुजुकी टाटा मोटर्स हुंडई और होंडा जैसी कंपनियों की कार मौजूद है। जिसमें बात कर रहे हैं डैटसन गो (Datsun Go) के बारे में जो एक कम बजट में मिलने वाली प्रीमियम हैचबैक है। यहां आप जानेंगे डैटसन गो की कीमत के साथ फीचर्स इंजन और इसे आसान फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने की कंपनी डिटेल।

Datsun GO Price

डैटसन गो के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 575488 एक्स शोरूम दिल्ली है। ऑन रोड होने के बाद यह कीमत ₹632442 हो जाती है। डैटसन गो की कीमत जाने के बाद आप जान लीजिए सहित एक आसान प्लान जिसमें यह कार 35000 की डाउन पेमेंट पर आप घर ले जा सकते हैं।

Datsun GO Finance Plan

फाइनेंस प्लान की ऑनलाइन डिटेल बताने वाले डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 35000 रुपये हैं तो इस कार के लिए बैंक आपको 4,11,467 रुपये का लोन दे सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8% वार्षिक दर के साथ ब्याज लेगा।

लोन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको 35000 डैटसन गो की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे। जिसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित किए गए 5 वर्ष की अवधि के दौरान आपको हर महीने 8702 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

डैटसन गो (Datsun GO)के फाइनेंस प्लान को जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार के इंजन फीचर्स और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

Datsun GO Engine

डैटसन गो मे कंपनी ने 1198 सीसी का इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इंजन 67.05 बीएचपी की पावर और 104 एनएम का टिक टॉक जनरेट कर सकता है।

Datsun GO Mileage

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह कार 1 लीटर पेट्रोल पर 19.02 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

आवश्यक सूचना: डैटसन गो को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है। अगर बैंक को आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट मिलता है, तो बैंक लोन अमाउंट के साथ ईएमआई और ब्याज दरों में बदलाव कर सकता है।