Anand Mahindra on Corona Virus: भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ताजा जानकारी के अनुसार देश में इस बीमारी के मरीजों की संख्या 433 हो गई है और अब तक 8 लोग जान गंवा चुके हैं। जहां इस बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश की सरकार लॉकडाउन और कर्फ्यू का सहारा ले रही है। वहीं दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस बीमारी से निपटने के लिए अपनी पूरी सैलेरी ही डोनेट (दान) करने की घोषणा की है।
आनंद महिद्रा सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर खासे एक्टिव रहते हैं। उन्होनें अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से कोरोना वायरस को लेकर कई ट्वीट किए हैं। इस दौरान उन्होनें घोषणा की है कि, वो अपनी पूरी तन्ख्वाह को दान करेंगे और इससे पीड़ित लोगों के लिए फंड इकट्ठा करेंगे। उन्होनें अन्य लोगों से भी इस बात की अपील की है कि वो आगे आएं और इस विषम परिस्थिति में लोगों की मदद करें।
Mahindra बनाएगा वेंटिलेटर: अपनी सैलेरी डोनेट करने के अलावा आनंद महिंद्रा ने इस बात की भी घोषणा की है कि उनकी कंपनी अपने फैक्ट्री में अब वेंटिलेटर सिस्टम का निर्माण करेगी। इसके अलावा Mahindra Holidays के अन्तर्गत आने वाले रिसॉर्ट को अस्थाई केयर फेसिलिटी के तौर पर तैयार किया जाएगा। जहां पर कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का इलाज किया जा सकेगा। इन सभी बतों की जानकारी आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीटर हैंडल से दी है।
—We will encourage associates to voluntarily contribute to the Fund. I will contribute 100% of my salary to it & will add more over the next few months. I urge all our various businesses to also set aside contributions for those who are the hardest hit in their ecosystems (5/5)
— anand mahindra (@anandmahindra) March 22, 2020
Coronavirus के चलते देश की कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने प्रोडक्शन को रोक कर फैक्ट्रियों को बंद कर दिया है। जिसमें, मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, होंडा कार्स इंडिया प्रमुख हैं। देश में यह बीमारी अभी दूसरे स्टेज पर है और अगले कुछ घंटे बहुत ही नाजुक हैं। जानकारों का मानना है कि यदि यह बीमारी तीसरे स्टेज यानी की (कम्यूनिटी स्प्रेड) लेवल पर पहुंच जाती है तो मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।