Haima E1 EV: चीन की वाहन निर्माता कंपनी Haima Automobile ग्रेटर नोएडा में चल रहे 2020 Auto Expo में अपने तीन प्रोडक्ट को पेश कर रही है। जिसमें कंपनी की मिड साइज एसयूवी 8s, MPV 7x और इलेक्ट्रिक E1 EV शामिल हैं। बता दें, E1 EV इलेक्ट्रिक चीन में Aishang EV 360 के नाम से बेची जाती है। जो वहां के बाजार के हिसाब से एक कंफर्टेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल है।
डिजाइन की बात करें Haima E1 EV में एलईडी हेडलैम्प्स, ड्युअल टोन पेंट स्कीम, अलॉय व्हील और ब्लैक केबिन थीम डिजाइन के साथ टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं। डायमेंशन में हायमा की यह इलेक्ट्रिक कार भारत की मारुति सुज़ुकी सेलेरियो व हुंडई सैंट्रो से मेल खाती है।
हायमा भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के रूप में E1 हैचबैक को पेश करेंगे। जिसे बर्ड इलेक्ट्रिक ग्रुप के साथ पार्टनरशिप कर भारत में CKD के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। हायमा E1 में 34kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है, जो 54hp की पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि इस कार की रेंज को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन NEDC यानी (नए यूरोपियन ड्राइविंग साइकल रेंज) के मुताबिक यह फुल चार्ज करने पर 302km से 352km तक की रेंज देगी।
हायमा E1 इलेक्ट्रिक को 2022 तक भारत में लॉन्च कर सकती है। जिसकी कीमत 10 लाख रुपये के आस पास होने की उम्मीद है। Haima ने 2020 Auto Expo में अपनी मिड साइज एसयूवी Haima 8S का भी पेश किया है। जो एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे चीन में 2019 में लॉन्च किया गया है। Haima 8S में कंपनी 1.6-लीटर T-GDI इंजन का प्रयोग करती है जो 190hp की पावर और 195Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह कार 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ महज 7.8 सेकेंड में 0 से 100kph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।