Electric Battery: दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के कारण वाहन कंपनियां लगातार नए नए वाहन लॉन्च कर रही हैं। जिसमें लोग वाहनों की चार्जिंग, सिंगल चार्ज में मिलने वाली रेंज और बैटरी की लाइफ के बारे में जानने को लेकर काफी परेशान रहते हैं। हाल ही में चीन की एक बैटरी निर्माता कंपनी Behemoth ने एक ऐसी बैटरी की घोषणा की है, जो 2 मिलियन किलोमीटर या 16 सालों तक भी खराब नहीं होंगी। सुनने में यह थोड़ा अजीब है, लेकिन सच यही है। आइए विस्तार से बताते हैं
दुनिया भर में Tesla Inc. और Volkswagen AG के लिए इलेक्ट्रिक-कार की बैटरी बनाने वाली चीनी बीह्मथ कंपनी ने एक पावर पैक तैयार किया है। जिसमें कंपनी इस तरह की बैटरी का प्रोडक्शन शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, रिपोर्ट के मुताबिक इस बैटरी की ड्राइविंग रेंज 2 मिलियन किलोमीटर या 16 साल तक होगी। इस पर कंपनी के एक अधिकारी की तरफ से कहा गया कि वर्तमान में इलेक्ट्रिक कारों में इस्तेमाल होने वाली बैटरियों पर वारंटी 150,000 मील या आठ साल तक होती है। जिसे बढ़ाने पर काम किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की बैटरी के प्रयोग में आने से इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक की जेब पर भी कम असर पड़ेगा। जिसके चलते लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने की तरफ ज्यादा आकर्षित होंगे। “अगर कोई भी इस तरह की बैटरी को बनाने का आदेश देता है, तो हम प्रोडक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि आम बैटरी की तुलना में इस बैटरी पर कुल लागत 10 प्रतिशत ज्यादा होगी।
भारत में फिलहाल चुनिंदा इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद हैं, जिन्हें भी फिलहाल कुछ खास ग्राहक नहीं मिल पा रहे हैं। हालांकि यहां इलेक्ट्रिक कार को ना खरीदने के पीछे इनके चार्जिंग स्टेशन एक बड़ी परेशानी हैं। लेकिन आने वाले कुछ महीनों में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को पेश करेंगी। जिनमें Tata Altroz EV,Renault Zoe,Kia Seltos Electric,Maruti Wagon R Electric शामिल हैं।