शेवरले अपनी गाड़ी बीट को नए अवतार में उतारने जा रहा है। खबरों के मुताबिक कंपनी गाड़ी को इसी महीने यानी जनवरी 2017 में ही लॉन्च कर सकती है। इसके बेस मॉडल की कीमत 4.20 लाख रुपये होगी और टॉप मॉडल की कीमत 6.50 लाख रुपये होगी। वहीं क्या खास है नई शेवरले बीट 2017 के फेसलिफ्ट में जानते हैं इसके बारे में।
इंजिन- नई बीट में 1.0 लीटर का डीजल इंजिन होगा जो इसे 57bhp की पावर और 150Nm का टॉर्क देगा। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में यह गाड़ी 1.2 लीटर का इंजिन होगा जिसकी पावर 79bhp की होगी और 108Nm का टॉर्क मिलेगा। वहीं दोनों ही गाड़ियों में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन होगा। इसके अलावा एक और पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर इंजिन, 3 सिलेंडर इंजिन होगा।
माइलेज- कंपनी के दावे के मुताबिक नई शेवरले बीट के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 14kmpl से 17kmpl तक होगी। वहीं डीजल वेरिएंट की माइलेज 22kmpl से 25kmpl तक होगी।
फीचर्स- बीट के नए मॉडल की बॉडी में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं। डेडलैंप्स में थोड़े बदलाव किए गए हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि गाड़ी के इंटिरियर्स को फ्यूचरिस्टिक लुक देने की कोशिश की गई है। इसके अलावा इंफोटेनमेंट सिस्टम पुराने मॉडल के मुकाबले बेहतर होगा। वहीं 5 सीटर होने की वजह से कार का कैबिन स्पेस लिमिटिड ही होगा। शेवरले बीट 2017 का भारतीय बाजार में हुंडाई i10, मारुति सेलेरियो और डैटसन गो जैसे सेगमेंट की गाड़ियों से होगा।