PURE EV ecoDryft: हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता प्योर ईवी ने आज भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल प्योर ईवी ईको ड्राइफ्ट ( PURE EV EcoDryft) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की टेस्ट राइड को ग्राहकों के लिए लॉन्च से दो महीने पहले पूरे भारत में 100 से ज्यादा डीलरशिप पर उपलब्ध कर दिया था और कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों की तरफ से मिली प्रतिक्रिया कंपनी का उत्साह बढ़ाने वाली है।

PURE EV EcoDryft कीमत क्या है

प्योर ईवी ने ईको ड्राइफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) (राज्य सरकार की सब्सिडी सहित) के साथ मार्केट में उतारा है।

PURE EV EcoDryft मार्केट में कब तक आएगी

प्योर ईवी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी  रोहित वडेरा ने कहा कि कंपनी ने सभी डीलरशिप पर ईकोड्राईफ्ट के लिए बुकिंग खोल दी है। ग्राहकों को प्योर ईवी इको ड्राइफ्ट की के पहले बैच की डिलीवरी मार्च के पहले सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी।

PURE EV EcoDryft बैटरी पैक और मोटर

नए PURE EV ecoDryft में 3.0 kWh बैटरी पैक है जो AIS 156 प्रमाणित है। इस बैटरी पैक के साथ 3kW क्षमता वाला इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।

PURE EV EcoDryft राइडिंग रेंज  और टॉप स्पीड

प्योर ईवी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक बाइक 135 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देती है। इस रेंज के साथ कंपनी इस बाइक की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा होने का भी दावा करती है।  

PURE EV EcoDryft डिजाइन कैसा है

डिजाइन के मामले में, EcoDryft एक बुनियादी कम्यूटर मोटरसाइकिल है जिसमें एक एंग्युलर हेडलैम्प, पांच-स्पोक एलॉय व्हील, एक सिंगल-पीस सीट को दिया गया है।

PURE EV EcoDryft कलर ऑप्शन

प्योर ईवी इको ड्रायफ्ट को कंपनी ने चार आकर्षक कलर के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर वे ब्लैक, दूसरा ग्रे, तीसरा ब्लू और चौथा कलर रेड है।

PURE EV EcoDryft किससे होगा मुकाबला

मार्केट में उतरने के बाद प्योर ईवी इको ड्रायफ्ट का सीधा मुकाबला रिवोल्ट मोटर्स (Revolt rv400)की रिवोल्ट आरवी 400 (Revolt rv400) और रिवोल्ट आरवी 300 (Revolt rv400) के साथ होना तय है।