OLX Buying Tips: देश में इस समय नई कारों से ज्यादा पुरानी कारो का बाजार गर्म है। ज्यादातर लोग पुरानी कारों को कम कीमत में खरीद कर अपने शौक को पूरा कर रहे हैं। लेकिन कम कीमत के लालच में कई बार लोगों के साथ धोखा भी हो जा रहा है यहां तक की जान पर भी बन आ रही है। ताजा मामला हरियाणा से सामने आया है, जहां OLX पर सस्ते का कार विज्ञापन देखकर तमिलनाडु से आए बाप बेटे को ठगों ने लूट लिया है।
तमिलनाडु के रहने वाले वी. मुनियप्पन अपने बेटे वासू के साथ बीते 23 अगस्त को हरियाणा आए थें। पुलिस के अनुसार मुनियप्पन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि, उसने OLX पर बेहद ही कम कीमत में Toyota Innova Crysta की बिक्री का एक विज्ञापन देखा था। जिसके बाद उसने विज्ञापन देने वाले से फोन पर बात की थी और आरोपी ने उन्हें कार खरीदने के लिए दिल्ली बुलाया था।
मुनियप्पन जब दिल्ली आए तो एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो उन्हे एयरपोर्ट रिसीव करने पहुंची। उसके बाद स्कॉर्पियो चालक उन्हें मंडी खेड़ा लेकर पहुंचा जहां पर पहले से ही मौजूद 6 और लोग भी गाड़ी में आकर बैठ गए और मुनियप्पन को जान से मारने की धमकी देने लगें। बकौल मुनियप्पन उन लोगों ने उसके पास मौजूद नकदी, घड़ी, अंगुठी इत्यादि छिन लिया। इसके अलावा उससे पेटीएम और गूगल पे के माध्यम से भी पैसे मंगवाएं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
मुनियप्पन के साथ जो हुआ वैसा किसी के भी साथ हो सकता है। इसलिए OLX पर किसी भी तरह विज्ञापन पर भरोसा कर के खरीदारी करने न निकलें। OLX पर खरीदारी करने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। नीचे दिए गए बिंदूओं पर अमल कर के आप इस तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं —
1: सस्ते और कम कीमत के विज्ञापन पर तत्काल भरोसा न करें, फोन पर बताई गई बातों और वास्तविकता में अंतर हो सकता है।
2: विज्ञापन की पूरी तस्दीक करने के बाद ही विक्रेता से मिलने का फैसला करें।
3: विक्रेता से हमेशा सुरक्षित जगह पर मिलें और किसी भी तरह के लुभावने और चालबाजी वाली बातों से बचें।
4: अपने आस पास के ही विज्ञापनों द्वारा सामान खरीदने की कोशिश करें।
5: कभी भी किसी भी तरह का पैसे का लेन देन सामान खरीदने से पूर्व न करें।
6: हमेशा वस्तु, कीमत, भुगतान और वितरण विधि की स्थिति के बारे में विक्रेता से स्पष्ट और सही जानकारी मांगें।
7: केवल उन भुगतान विधियों का उपयोग करें जिन पर आप भरोसा करते हैं और जिनसे परिचित हैं।
8: कभी भी अपनी वित्तीय लेन देन या गोपनियता की जानकारी किसी को न दें।
9: वाहन खरीदते समय टेस्ट जरूर करें, लेकिन अपनी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखें।
10: वाहन के चेचिस नंबर, रजिस्ट्रेशन पेपर, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस इत्यादि की पूरी तस्दीक करें।
बता दें कि, OLX ग्रूप भारत के अलावा अन्य कई देशों में भी अपनी सेवाएं देता है। कंपनी अपने मोबाइल एप और वेबसाइट पर एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम का प्रयोग करती है। जो कि विक्रेता और क्रेता द्वारा की गई गतिविधियों और चैट पर नजर रखता है। जैसे ही AI को लगता है कि नकद, पेमेंट, हथियार या ऐसे ही प्रतिबंधित शब्दों का प्रयेाग किया जा रहा है तो वो क्रेता के डिस्प्ले पर सतर्क रहने का एक नोटिफिकेशन भेजता है। OLX ग्रूप आपको सलाह देता है कि कोशिश करें कि अपने नजदीक से ही खरीदारी करें और सस्ते और लुभावने विज्ञापनों के चक्कर में न पड़ें।