Used Cars in Cheapest Price: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो एक अदद कार का मालिक हो। लेकिन उंची कीमत और टाइट बजट के चलते हर कोई अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाता है। लेकिन यदि आप चाहे तो बेहद कम कीमत में एक बेहतरीन कार खरीद सकते हैं। ‘Cars24’ नाम की वेबसाइट देश भर में पुरानी कारों की खरीद फरोख्त कर रही है, जिस पर Maruti WagonR और Honda City जैसी कारें बेहद ही कम कीमत में मिल रही हैं। तो आइये जानते हैं इन कारों के बारे में —
Honda City 1.5 EXI: होंडा की प्रीमियम सिडान कार सिटी लंबे समय से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अपने खास आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन के चलते ये कार भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय है। ये कार इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2005 की मॉडल है और अब तक इसने 83,411 किलोमीटर का सफर किया है। इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है इसकी कीमत महज 80,000 रुपये तय की गई है।
Maruti Suzuki Swift: मारुति की बेहतरीन हैचबैक कार स्विफ्ट के पेट्रोल वर्जन का एंट्री लेवल मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2006 की मॉडल है और अब तक ये कार 95,981 किलोमीटर चल चुकी है। इसे इसके तीसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसकी कीमत महज 72,000 रुपये तय की गई है।
Maruti Suzuki WagonR: हमारी इस सूची में सबसे सस्ती कार मारुति सुजुकी वैगनआर है। वेबसाइट पर ये कार भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2005 का मॉडल है और अब तक ये कार 80,506 किलोमीटर का सफर कर चुकी है। इसे इसके तीसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 35,000 रुपये तय की गई है। इस कार का इंश्योरेंस आगामी 26 जून तक वैध है।
नोट: यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Cars24 के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हैं। पुराने वाहन खरीदते समय कार की कंडीशन और दस्तावेजों की पूरी तस्दीक करना बेहद जरूरी है। ये सभी कारें दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।