BS6 Tata Harrier : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में BS6 कंम्पलाइंट Tata Harrier का नया वीडियो टीजर जारी किया है। नए टीजर में हैरियर को ऑटोमैटिक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ देखा गया है। बता दें, कंपनी BS6 Tata Harrier को 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है।

हैरियर बाजार में फिलहाल केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है। वर्तमान मॉडल में यह इंजन 140BHP की पावर प्रदान करता है। वहीं बीएस6 कंम्प्लाइंट हैरियर में यह इंजन 170ps की पावर और 350nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। बता दें, इसी इंजन का प्रयोग कंपनी अपनी अपकमिंग कार Gravitas में भी करेगी।

BS6 हैरियर में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा वो ऑटोमैटिक 6 स्पीड गियरबॉक्स और पैनोरमिक सनरूफ होगी। इसके साथ ही कंपनी हैरियर के फुली लोडेड नए वैरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है। वहीं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प XMA, XZA और XZA+ ट्रिम में दिया जाएगा। यानी हैरियर में नया ट्रिम XZ+ होगा। जिसे पैनोरमिक सनरूफ के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही XZ+ में 18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील, डे नाइट IRVMs, नए डिजाइन के साथ छोटे ORVM और इलेक्ट्रिक एडजस्ट ड्राइवर सीटें शामिल होंगी। बता दें, वर्तमान में हैरियर के XZ ट्रिम में 17 इंच के अलॉय व्हील स्टैंडर्ड मिलते हैं।

टाटा मोटर्स ने हाल ही में हैरियर की कीमतों में 35,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी भी की है। जब इस एसयूवी को लांच किया गया था उस वक्त इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 16.95 लाख रुपये के बीच थी। लेकिन अब इसकी कीमत 13.45 लाख रुपये से लेकर 17.3 लाख रुपये तक हो चुकी है।