BS6 Hyundai Santro Mileage: देश में लागू लॉकडाउन के बीच दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Hyundai Santro को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट करते हुए लांच किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 4,57,490 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। वहीं अब इस कार के माइलेज को लेकर एक खुलासा हुआ है।
ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार नई BS6 Hyundai Santro का माइलेज इसके पिछले BS4 मॉडल की तुलना में थोड़ा कम हुआ है। यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। जो कि ARAI द्वारा प्रमाणित है। वहीहं इसका पिछला मॉडल 20.3 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती थी। हालांकि यह अंतर इतना कम है कि सामान्य तौर पर ड्राइविंग के दौरान पता भी नहीं चलेगा।
कंपनी ने इस कार में इंजन अपडेट के अलावा अन्य कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया है। इस कार में नए BS6 मानक वाले 1.1 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 68 BHP की पावर और 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
नई BS6 Hyundai Santro फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका CNG मॉडल का इंजन 58 BHP की पावर और 84 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि यह मॉडल केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध है। इसका CNG मॉडल केवल दो वैरिएंट मैग्ना और स्पोर्ट में ही उपलब्ध है। इसके मैग्ना सीएनजी वैरिएंट की कीमत 5,84,790 रुपये और स्पोर्ट सीएनजी वैरिएंट की कीमत 6,20,290 रुपये है।