BS6 Grand i10 Nios: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्मात कंपनी हुंडई की ग्रैंड i10 Nios अपने सेगमेंट की उन हैचबैक गाड़ियों में से एक है जिसे BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन में भी पेश किया गया है। Grand i10 NIOS के डीजल वैरिएंट को नए BS6 इंजन के साथ कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है।

नई Grand i10 NIOS में 1.2 लीटर की क्षमता का नए मानक वाले BS6 इंजन का प्रयोग किया है। यह इंजन 74bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस इंजन के माइलेज को लेकर दवा किया जा रहा है कि यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 25.1kpl का माइलेज देता है।

बता दें, जब हुंडई ने बीते वर्ष i10 Nios को लॉन्च किया था, तो इसे BS6 पेट्रेाल और BS4 डीजल इकाई के साथ पेश किया गया था। बता दें, फिलहाल इस कार के माइलेज को लेकर जो आंकडें सामने आए हैं उनमें इस कार का माइलेज अपने सेगमेंट की Ford Figo डीजल से ज्यादा है। हालांकि इस सेगमेंट की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कार Swift के डीजल वैरिएंट को कंपनी बंद कर चुकी है। डीजल इंजन के अलावा यह कार 1.0 लीटर की क्षमता के टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सिडान कार Hyundai Aura में भी किया है।

कीमत की बात करें तो Grand i10 Nios के डीजल मैन्युअल वैरिएंट की कीमत 6.75 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं Ford Figo का डीजल मैन्युअल वैरिएंट इस कार से महज 11,000 रुपये महंगा है। Nios भारत में कुल तीन वैरिएंट मैग्ना(Magna), स्पोर्ट(Sport) ओर एस्टा(Asta) वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके केवल मिड वैरिएंट स्पोर्ट में ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा 5 स्पीड मैनुअल को बतौर स्टैंडर्ड रखा गया है जो कि सभी वैरिएंट में दिया जाएगा।