BS6 Honda Dio: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करते हुए Honda Dio को नए BS6 मानकों के अनुरुप तैयार कर लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती कीमत 59,990 रखी गई है। Honda Dio भारत में दो वैरिएंट Standard और Deluxe में उपलब्ध है, जिसकी कीमत इसके बीएस4 वर्जन से करीब 7,000 रुपये ज्यादा हो गई हैं। BS6 Honda Dio में कंपनी ने नए डिजाइन के साथ फीचर्स की एक लंबी सूची को भी जारी किया है।
BS6 Honda Dio में 110cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड दिया गया है। जो पहले से ज्यादा स्मूद हो गया है। यह इंजन 7.68hp की पावर और 8.79Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें, होंडा ने इस स्कूटर में Activa में इस्तेमाल किए जाने वाले ‘Silent Start’ सिस्टम का भी प्रयोग किया है। बता दें, साइलेंट स्टार्ट सिस्टम का प्रयोग स्कूटर में करने से स्टार्ट करते समय होने वली आवाज को बंद कर दिया जाता है।
नई Honda Dio में नई सिग्नेचर ग्रिल, नया टेल लैंप, कंपनी का शार्प लोगो और नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। वहीं इसमें फुल डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया गया है, जो राइडर को रियल टाइम,रेंज] सर्विस और माइलेज जैसी सभी जानकारी मुहैया कराएगा। अन्य फीचर्स के अलावा नए स्कूटर में इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन,यूनिक इंटीग्रेटेड फंक्शन, हाई-बीम/लो बीम कंट्रोलर स्विच के पास-लाइट स्विच को भी जोड़ा गया है।
इसके साथ ही इसमें इंजन कट ऑफ के साथ साइड-स्टैंड इंडिकेटर को जोड़ा गया है। इसके इस्तेमाल से साइड स्टैंड का इस्तेमाल करते ही स्कूटर अपने आप बंद हो जाती है। बता दें, 2020 होंडा Dio में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन भी दिया गया है। कंपनी ने Dio के स्टैंडर्ड वेरिएंट को चार रंगों मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, कैंडी जाजी ब्लू, स्पोर्ट्स रेड और वाइब्रेंट ऑरेंज में पेश किया है।