बॉलीवुड के सितारे ज्यादातर अपनी लग्जरी और चकाचौंध भरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर रहते हैं। ड्रेसिंग से लेकर आलिशान मकान और यहां तक लग्जरी सवारियों में सफर करना इस सितारों की पहचान होती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी सितारें लग्जरी और महंगी कारों में सफर करते हैं। कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिन्हें कम कीमत की उपयोगी गाड़ियां भी पसंद हैं। तो आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसे ही सितारों के बारे में बताएंगे जो लग्जरी और महंगी नहीं बल्कि कम कीमत की रेगुलर गाड़ियों में सफर करना पसंद करते हैं।

Toyota Innova: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की मशहूर एमपीवी इनोवा देश भर में अपने खास स्पेसियश केबिन और आरामदेह सफर के लिए फेमस है। यह MPV में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मलाइक आरोड़ा और जैकी श्राफ जैसे सितारें सफर करना पसंद करते हैं। इन दोनों के पास यह एमपीवी मौजूद है। इसके अलावां हाल ही में माधुरी दीक्षित ने भी एक टोयोटा इनोवा एमपीवी खरीदी है, जिसे DC Design द्वारा कस्टमाइज किया गया है। इस एमपीवी को हाल ही में नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया गया है। इसकी कीमत 15.66 लाख रुपये से लेकर 24.67 लाख रुपये के बीच है।

Maruti Suzuki Gypsy: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी जिप्सी भला किस युवा को पसंद नहीं होगी। अपने खास रेसिंग शौक के चलते बॉलीवुड के हंक कहे जाने वाले जॉन अब्राहम इस एसयूवी में सफर करना पसंद करते हैं। उन्हें कई मौकों पर इस एसयूवी के साथ स्पॉट किया गया है। हालांकि अब यह एसयूवी डिस्कंटीन्यू कर दी गई है, लेकिन आज भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है।

Tata Harrier: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले साल ही बाजार में अपनी नई एसयूवी टाटा हैरियर को लांच किया है। बॉलीवुड में दंगल गर्ल के नाम से मशहूर फातिमा सना शेख ने हाल ही में इस एसयूवी को अपने कलेक्शन में शामिल किया है। यह एसयूवी एक डीजल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 2.0-लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसकी कीमत 13.84 लाख रुपये से लेकर 20.3 लाख रुपये के बीच है।

Toyota Fortuner: फुल साइज एसयूवी सेग्मेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर का नाम सबसे उपर आता है, यह एसयूवी आज भी अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग गाड़ी है। बॉलीवुड में भी यह एसयूवी काफी लोकप्रिय है, आमिर खान से लेकर विपासा बासू जैसे सितारे इस एसयूवी में सफर करना पसंद करते हैं। हालांकि उनके पास और भी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं लेकिन Toyota Fortuner के साथ भी उन्हें कई बार स्पॉट किया गया है। इसकी कीमत 28.66 लाख रुपये से लेकर 36.88 लाख रुपये के बीच है।

Mahindra Jeep: नब्बे के दशक में भारतीय बाजार में महिंद्रा की जीप खासी मशहूर रही है। आज भी यह गाड़ी छोटे शहरों में आसानी से दिख जाती है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर के पास आज भी महिंद्रा जीप एसयूवी मौजूद है। इसके अलावां उनके पास रॉयल एनफील्ड बुलेट भी मौजूद है। नाना पाटेकर को कई बार इन गाड़ियों के साथ स्पॉट किया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। अब इस गाड़ी को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।

Tata Nano: टाटा मोटर्स ने अपनी इस ड्रीम प्रोजेक्ट कार को बतौर लखटकिया भारतीय बाजार में पेश किया था। इस कार को देश की सबसे सस्ती कार के तौर पर बाजार में लांच किया गया था। जहां बहुत से बॉलीवुड सितारे महंगी और लग्जरी कारों में सफर का शौक रखते हैं वहीं मशहूर अभिनेत्री किम शर्मा ने इस छोटी कार को चुना है। कई मौकों पर इस कार के साथ उन्हें स्पॉट भी किया गया है। हालांकि अब इस कार को कंपनी ने कम बिक्री के चलते डिस्कंटीन्यू कर दिया है, लेकिन आज भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।