Biggest Boot Space Car होने का का दावा करने वाली कारों की एक बड़ी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें Maruti Suzuki से लेकर Tata Motors और Hyundai से लेकर Mahindra तक की कार बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली कारों की मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki की पॉपुलर हैचबैक कार मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के बारे में जो अपने सेगमेंट में माइलेज, कीमत और बूट स्पेस के चलते काफी मजबूत पकड़ बना चुकी है।
Maruti WagonR Boot Space के साथ आप यहां जानेंगे इस कार की कीमत, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल ताकि आपको कार खरीदते वक्त इसकी सारी जानकारी पता रहे।
Maruti WagonR Variants
मारुति वैगनआर को कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जो इस प्रकार हैं। LXi, VXi, ZXi और ZXi प्लस हैं। इसके LXi और VXi वेरिएंट में कंपनी सीएनजी किट का विकल्प भी देती है।
Maruti WagonR Price
मारुति वैगनआर की शुरुआती कीमत 5.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। टॉप वेरिएंट में जाकर इस कार की कीमत 7.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Maruti WagonR Boot Space
मारुति वैगनआर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली इकलौती कार है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है मगर इसके सीएनजी वेरिएंट में ये बूट स्पेस काफी घट जाता है।
Maruti WagonR Engine and Transmission
मारुति वैगनआर में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है। इसमें पहला इंजन 1 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 67 पीएस की पावर और 89 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के सात 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
Maruti WagonR Mileage
मारुति वैगनआर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसके 1 लीटर मैनुअल वेरिएंट पर 23.56 kmpl, 1 लीटर एएमटी वेरिएंट पर 24.43 kmpl की माइलेज देती है। इसके दूसरे 1.2 लीटर मैनुअल वेरिएंट पर 24.35 kmpl और एएमटी वेरिएंट पर 25.19 kmpl की माइलेज देती है।
Maruti WagonR Features
मारुति वैगनआर में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।