टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की बढ़ती लोकप्रियता ने टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियों के साथ दूसरी कंपनियों को भी इस सेगमेंट में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारने के लिए प्रेरित किया है।
जिसके परिणामस्वरूप आज टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की एक लंबी रेंज उपलब्ध हो चुकी है। जिसमें हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी BGauss के इलेक्ट्रिक स्कूटर BGauss D15 Pro के बारे में जो एक स्टाइलिश और लंबी रेंज वाला स्कूटर है।
अगर आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर बैटरी, रेंज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी पैक के साथ कंपनी ने 3100 W पावर वाली मोटर दी है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये डी15 इलेक्ट्रिक स्कूटर 115 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें रोल ओवर सेंसर दिया है जो इस सेगमेंट में पहली बाइक किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्ट साइड स्टैंड सेंसर, लिम्प होम फीचर, एंटी थे थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
साथ ही इस स्कूटर में स्मार्ट डिस्टेंस टू एम्पटी फीचर, रिवर्स मोड, सेल्फ चेक फीचर, सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, 16 इंच के बड़े अलॉय व्हील, क्विक चार्ज, आईपी 67 रेटिंग वाली वाटरप्रूफ बैटरी, ऑल वेदर प्रूफ डिजाइन और फुल मेटल बॉडी जैसे फीचर्स को दिया गया है।
कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कुछ शर्तों के साथ 36,000 किलोमीटर या 3 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है। कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर डी15 प्रो को 1.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है।
