Electric Two Wheeler Buying Guide: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मौजूदा रेंज में अलग बैटरी पैक और रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं बड़े अलॉय व्हील वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसमें से आज हमारे पास है BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमें मिलते हैं 16 इंच के बड़े अलॉय व्हील।

BGauss D15 Electric Scooter की फुल डिटेल में आप आज जानेंगे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है कीमत, रेंज, बैटरी पैक सहित हर छोटी बड़ी डिटेल।

BGauss D15 Price

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी कीमत 99,999 रुपये से शुरू होकर 1.15 लाख रुपये तक जाती है। यह कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

BGauss D15 Battery and Motor

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 3100 W पावर वाली BLDC मोटर को जोड़ा गया है। बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी पैक 5 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है। कंपनी ने इसके साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया है। फास्ट चार्जर के जरिए ये बैटरी 1 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

BGauss D15 Range and Top Speed

स्कूटर की रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 115 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ कंपनी 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलने का भी दावा करती है। इस स्कूटर के साथ कंपनी ने तीन राइडिंग मोड (Eco, Sports,Reverse)दिए हैं

BGauss D15 Braking and Suspension

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डबल हाइड्रॉलिक स्प्रिंग 3 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन सिस्टम को जोड़ा गया है।

BGauss D15 Features

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें पुश बटन स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एसएमएस अलर्ट, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, ओटीए, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ड्राइव स्विच, हैंडल बार लॉक, शॉट सर्किट प्रोटेक्शन, राइडिंग इफिशिएंशी, बैटरी पैयरिंग विद व्हीकल, टेम्परेचर बेस्ड पर्फोर्मेंस, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।

इसके अलावा ए़डिशनल फीचर्स की बात करें तो ट्यूबलेस टायर, एल्युमीनियम अलॉय व्हील, डबल बैटरी पैक, आईपी67 रेटिंग वाली मोटर, रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम,कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल, मोटर टू फंक्शन ब्रेकिंग, लिम्पहोम फॉल्ट डिटेक्शन, माइ व्हीकल विद बजर, स्टेट ऑफ चार्ज ऑन एप, रेंज इन किलोमीटर एप, नोटिफिकेशन फोर 20 पर्सेंट बैटरी रिमेंनिंग, इमोबिलाइजेशन, डीआरएल, लो बैटरी इंडिकेटर और डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर को दिया गया है।