Electric Scooter बनाने वाली कंपनी Bgauss ने भारत में अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर  बीगौस डी15 (Bgauss D15) को लॉन्च कर दिया है। जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर लंबी रेंज के साथ करीब 2 दर्जन सेफ्टी फीचर्स से लैस है। 

Bgauss D15 Price

बीगौस डी15 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। पहला वेरिएंट Bgauss D15i है जिसकी कीमत 99,999 और दूसरा वेरिएंट Bgauss D15 Pro है जिसकी शुरुआती कीमत 1,14,999 रुपये है। यह दोनों कीमत एक्स शोरूम हैं।

Bgauss D15 Booking and Token Amount

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग विंडो भी ओपन कर दी है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग के लिए 499 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।

Bgauss D15 Battery and Motor

कंपनी ने स्कूटर में 3.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है और यह बैटरी 5 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है।

Bgauss D15 Range and Top Speed

कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये डी15 इलेक्ट्रिक स्कूटर 115 किलोमीटर की रेंज देता है। स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेता है। इस स्कूटर में कंपनी ने दो राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें पहला मोड Eco और दूसरा मोड Sport है।

Bgauss D15 Braking and Suspension

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS)को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम लगाया गया है।

Bgauss D15 Features

बीगौस डी15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इन बिल्ड नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल, एसएमएस नोटिफिकेशन अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को दिया है।

Bgauss D15 Safety Features

कंपनी ने स्कूटर और राइडर दोनों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को दिया है जिसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, IP67 रेटिंग वाली इलेक्ट्रिक मोटर, स्मार्ट बैटरी और मोटर कंट्रोलर जैसे फीचर्स शामिल हैं।