BGauss A2 and B8 Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, विशेषकर इलेक्ट्रिक स्कूटरों के सेग्मेंट में आए दिन नए-नए मॉडल पेश किए जा रहे हैं। इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी RR Global ने घरेलू बाजार में अपनी अपने BGauss ब्रांड के अन्तर्गत दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर A2 और B8 को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजे इस स्कूटर की शुरूआती कीमत 52,499 रुपये तय की गई है। कंपनी की यह नई लो स्पीड स्कूटर दो ट्रिम में बाजार में पेश की गई है।

BGauss A2: इस स्कूटर में कंपनी 250 वाट की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग कर रही है। यह स्कूटर अधिकतम 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 110 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने इसमें 1.29kWh की क्षमता का बैटरी पैक प्रयोग किया है। इसका लीड एसिड वैरिएंट 7 घंटे में और लिथियम बैटरी वैरिएंट महज 2 से 3 घंटे में ही फुल चार्ज हो सकेगा।

मिलते हैं यह फीचर्स: इस स्कूटर को कंपनी ने मॉर्डन और आकर्षक लुक दिया है, इसके फ्रंट एप्रॉन में यूनिक शेप के LED हेडलैंप्स दिए गए हैं वहीं हैंडलबार और हेडलैंप के बीच के जगह को खाली रखा गया है। जो कि इसे सिंपल लुक प्रदान करता है। हेडलैंप के ही तर्ज पर इसमें LED टेललैंप और साइड इंडीकेटर्स भी दिए गए हैं। डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ ही 20 लीटर की क्षमता का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। इसके अलावां इसमें रिमोट लॉक-अनलॉक और फाइंड योर वीइकल, , एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स असिस्ट और USB चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इस स्कूटर के लीड-एसिड वैरिएंट की कीमत 52,499 रुपये है जबकि A2 लिथियम वैरिएंट की कीमत 68,000 रुपये है।

BGauss B8: यह स्कूटर कुल तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें लिड एसिड, लिथियम और LI शामिल है। इन तीनों वैरिएंट्स में कंपनी ने 1.9 kW की क्षमता का BLDC मोटर का प्रयोग किया है, जो कि अधिकतम 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसका लिथियम वैरिएंट सिंगल चार्ज में 78 किलोमीटर और LI वैरिएंट सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। लिथियम मॉडल महज 3 घंटे में फुल चार्ज होता है जबकि लिड एसिड वैरिएंट 7 से 8 घंटे तक का समय लेता है।

इस स्कूटर के फीचर्स: इस स्कूटर में कंपनी ने फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल दिया है, इसके अलावां इसमें पुश बटन स्टॉप स्टार्ट, अलग अलग राइडिंग मोड्स और साथ में रिवर्स ड्राइविंग मोड भी दिया गया है। जिससे आप स्कूटर को पीछे की तरफ भी ड्राइव कर सकते हैं जो कि स्कूटर को आसानी से पार्क करने में पूरी मदद करता है। जैसा कि हमने बताया कि यह स्कूटर तीन वैरिएंट में उपलब्ध है, इसके लीड-एसिड वैरिएंट की कीमत 63,000 रुपये है, जबकि लिथियम वैरिएंट की कीमत 83,000 रुपये है और टॉप मॉडल B8 LI की कीमत 89,000 रुपये तय की गई है।

कैसे करें बुकिंग: फिलहाल कंपनी ने इन स्कूटरों के लिए बेंग्लुरू, हैदराबाद, चेन्नई और पनवेल जैसे शहरों में ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। सबसे खास बात ये है कि इसके लिए महज 3,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट ली जा रही है। यह स्कूटर कुल चार रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड, व्हाइटल, ग्रे और ब्लू कलर शामिल है।