ऑटो सेक्टर के कार सेगमेंट में कार निर्माता कंपनियों ने फरवरी महीने में अपनी कारों बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं कंपनियों के इन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं उस कार के बारे में जो बनी है फरवरी की बेस्ट सेलिंग कार।

अगर आप एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें फरवरी महीने में बिकने वाली इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।

Maruti Swift: मारुति स्विफ्ट एक स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक है जिसे इसके डिजाइन के साथ इसके फीचर्स और माइलेज के लिए भी पसंद किया जाता है।

मारुति सुजुकी ने फरवरी 2022 में इस मारुति स्विफ्ट की 19,202 यूनिट को सेल किया है जिसके बाद ये फरवरी महीने की बेस्ट सेलिंग कार बन चुकी है।

मारुति सुजुकी ने इस कार को चार ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया है जिसमें पहला एलएक्सआई, दूसरा वीएक्सआई, तीसरा जेडएक्सआई और चौथा जेडएक्सआई प्लस है।

कंपनी ने इस कार में 1197 सीसी का 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंMahindra जल्द लॉन्च करेगी अपनी 3 इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर, किन कारों को मिलेगी टक्कर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट)

मारुति स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2 इंच का कलर ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

(ये भी पढ़ेंBest Selling Cars February: फरवरी में सबसे ज्यादा बिकीं ये टॉप 3 कार देती हैं कम बजट में ज्यादा माइलेज और स्टाइल)

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, फ्रंट सीट पर डुअल एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 1.2 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन पर 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है लेकिन ये कार 1.2 लीटर एएमटी ट्रांसमिशन पर 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

मारुति स्विफ्ट की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 5.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 8.77 लाख रुपये हो जाती है।