Best Mileage Bike की जब बात चलती है तो बाजार में मौजूद तमाम बाइकों पर नजर जाती है जो लंबी माइलेज का दावा करती हैं जिनकी कीमत 50 हजार रुपये से शुरू होती है।

जिसमें आज हम आपको उस बाइक के बारे में बता रहे हैं जिससे आप दिल्ली से कश्मीर में श्रीनगर की डल झील पर आसानी से पहुंच सकते हैं वो भी एक बार टैंक फुल करवाने के बाद। आज हम बात कर रहे हैं बजाज सीटी 110 एक्स के बारे में जो अपनी कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक बन चुकी है।

बजाज सीटी 115 एक्स के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 110 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में ड्रम और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

खराब और उबड़ खाबड़ सड़कों पर आरामदायक सफर के लिए इस बाइक के फ्रंट में कन्वेंशन टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है जबकि इसके रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।

माइलेज को लेकर बजाज का दावा है कि ये बाइक 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।

(ये भी पढ़ेंआधी कीमत में पूरे साल की वारंटी के साथ घर ले जाएं Bajaj CT100, मिलेगी 89 kmpl की धांसू माइलेज)

बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डीआरएस, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ऑटो मीटर, फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है। अब जान लीजिए इस बाइक से श्रीनगर की डल झील घूमने का किफायती प्लान जिसमें आप बहुत कम कीमत में कश्मीर जा सकते हैं।

(ये भी पढ़ेंABS वाली ये टॉप 3 बाइक देती हैं कम कीमत में जबरदस्त स्टाइल के साथ 84 kmpl तक की दमदार माइलेज, पढ़ें डिटेल)

इस बाइक की माइलेज है 104 किलोमीटर प्रति लीटर और इसमें दिया गया है 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है यानी ये बाइक 10 लीटर पेट्रोल में 1,040 किलोमीटर चलेगी।

दिल्ली से श्रीनगर कश्मीर की दूरी 812.5 किलोमीटर है यानी कि आप इस बाइक का टैंक एक बार फुल करवाने के बाद आराम से श्रीनगर और 200 किलोमीटर तक आगे जा सकते हैं।

बजाज सीटी 110 एक्स की शुरुआती कीमत 58,925 रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 63,270 रुपये तक हो जाती है लेकिन यही कीमत आरटीओ फीस, इंश्योरेंस और अन्य खर्च मिलाने के बाद ओन रोड होने पर बढ़ जाती है।