पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के कारण भारतीय कार मार्केट में सीएनजी कारों का चलन बढ़ रहा है। सीएनजी कार पेट्रोल कारों के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल हैं और ये प्रदूषण भी कम करती हैं। अगर आप भी सीएनजी मॉडल कार खरीदना चाहते हैं तो आपको ये 5 गाड़ियां पसंद आ सकती हैं। इनका माइलेज भी जानदार और दाम भी कम है। आइए जानते हैं इन 5 सीएनजी कारों के बारे में…
Maruti Suzuki S-Presso: एस-प्रेसो मारुति सुजुकी की हियरटेक प्लेटफ़ार्म लिस्ट में सबसे छोटी कार है। एसयूवी इंश्पायर्ड हैचबैक यह कार चार सीएनजी वेरिएंट LXI, LXI(O), VXI, VXI(O) उपलब्ध है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 4.84 लाख रुपए से 5.13 लाख रुपए के बीच है। इसका 1 लीटर K-series पेट्रोल इंजन सीएनजी में 58 bhp बनाएगा और 78 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करेगा। एस-प्रेसो में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 55 लीटर सीएनजी टैंक दिया गया है जिसकी फ्यूल एफिशिएंसी 31.2 km/kg है।
Wagon R भी है शानदार विकल्प: मारुति सुजुकी की नई जनरेशन वैगनआर भी मारुति सुजुकी ने हियरटैक प्लेटफार्म पर बनाई है। मारुति सुजुकी की नई वैगनआर एस- सीएनजी टैक्नोलॉजी के दो वेरिएंट LXI और LXI(O) उपलब्ध हैं। LXI की कीमत 5.25 लाख और LXI(O) की 5.32 लाख रूपए है। वैगनआर का 1 लीटर k-series पेट्रोल इंजन 58 bhp बनाएगा और 78 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करेगा। वैगनआर में 5 स्पीड गियर मैन्युअल गियर बॉक्स, 60 लीटर सीएनजी टैंक फ्यूल एफिशिएंसी 32.52 km/kg है
हुंडई Grand i10 Nios: हुंडई Grand i10 Nios कॉन्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में बेल्ट सेलिंग कारों में से एक है। इसमें भी सीएनजी टैंक का ऑप्शन दिया गया है। इसके मैग्ना वर्जन की कीमत 6.64 लाख और स्पोर्ट्स वर्जन की कीमत 7.18 लाख रुपए है। Grand i10 Nios पेट्रोल और डीजल पावर वेरिएंट में है। इसका 1.2 लीटर कापा पेट्रोल इंजन 68 bhp बनाएगा और 95 Nm की टॉर्क प्रोड्यूस करेगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स में 60 लीटर सीएनजी टैंक जिसकी फ्यूल एफिशिएंसी 20.7km/kg है।
हुंडई Aura भी अच्छा विकल्प: हुंडई की नई Aura एक्सेंट सबकॉन्पैक्ट सिडान का लेटेस्ट वर्जन है। हुंडई Aura एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें मिड स्पेक एस ट्रीम है और इसकी भारतीय मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 7.28 लाख रुपए है। इसका 1.2 लीटर कापा पेट्रोल इंजन 68 bhp बनाएगा और 95Nm की पिक टॉर्क प्रोड्यूज करेगा। औरा में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। औरा में भी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है । इसकी सीएनजी टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 28km/kg है।
मारुति सुजुकी एर्टिगा: एर्टिगा देश के एकमात्र एमपीवी है, जिसमें सीएनजी टैंक उपलब्ध है। एर्टिगा के सीएनजी ऑप्शन में भी सिर्फ एक ही वैरिंट उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.95 लाख रुपए है। इसका 1.5 लीटर k-series पेट्रोल इंजन 91 bhp बनाएगा और 122 Nm की पिक टॉर्क प्रोड्यूस करेगा। एर्टिगा में 60 लीटर सीएनजी टैंक दिया गया है जिसकी फ्यूल एफिशिएंसी 26.08 km/kg है।