देश में कार प्रेमियों के बीच माइलेज और स्पोर्ट्स कारों के अलावा एक सेगमेंट और है जिसको आजकल खूब पसंद किया है रहा है। वो है कार में आने वाला सनरूफ जिसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपने नए लॉन्च होने वाली कारों में सनरूप देना शुरू कर दिया है।

लेकिन नई लॉन्च होने वाली कारों की कीमत ज्यादा होने के चलते लोग इन कारों को खरीद नहीं पाते क्योंकि उनका कम बजट आड़े आ जाता है। इसलिए ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए हम आपको बात रहे हैं कि मात्र 5 लाख रुपये के बजट में आप सनरूफ वाली लग्जरी कार को कैसे और कहां से खरीद सकते हैं।

देश में जितना बड़ा नई कारों का मार्केट है उतना ही बड़ा पुरानी कारों का भी है जिसमें आपको हर तरह की हर बजट की कार मिल जाएगी। जिसमें सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट olx ने अपनी साइट पर कई लग्जरी कारों को लिस्ट किया है जो आपको आपके बजट में देंगी सनरूफ वाला लग्जरी फीचर।

सबसे पहले बात करते हैं यहां लिस्ट की गई एक होंडा सिटी की जिसका मॉडल 2014 है और ये कार सनरूफ के साथ आती है। सेलर ने सकी कीमत 6 लाख रुपये रखी है। इस कार को शंकी दुआ नामक ग्राहक ने पोस्ट किया है। इसके अलावा कार में 17 इंच के अलॉय व्हील और हाई क्वालिटी का म्यूजिक सिस्टम दिया गया है।  (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इसी साइट पर लिस्ट दूसरी कार की बात करें तो वो है होंडा की सीआरवी जिसकी कीमत रखी गई है। 3,49,999 रुपये। इस कार को राघव नामक यूजर ने साइट पर लिस्ट किया है। इस कार का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है। ये कार पेट्रोल वर्जन है और इसमें नए टायर्स के अलावा नए एलईडी लाइट बार इंस्टॉल किए गए हैं।

इसी साइट पर लिस्ट तीसरी कार की बात करें तो वो है हुंडई की i10 कार जो सनरूफ और डुअल एयर बैग के फीचर वाली है। कार का मॉडल 2011 है जिसकी कीमत 3 लाख रुपये रखी गई है। इस कार को बैंज मोटर्स नामक यूजर ने साइट पर लिस्ट किया है।

आवश्यक सूचना: कोई भी सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले उनकी कंडीशन और उसके पेपर अच्छी तरह जांच लें ताकि भविष्य में कोई नुकसान न उठाना पड़े।