अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट सीमित है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इंडिया में मारुति, हुंडई और रेनॉल्ट जैसे विश्वसनीय कंपनियों ने 5 लाख रुपये तक के बजट में कई कार पेश की हुई हैं। इन कारों में आपको जरूरत के सभी फीचर्स और लंबी दूरी की यात्रा के दौरान आरामदायक अनुभव होगा। आइए जानते हैं इन कारों की डिटेल्स के बारे में…
Hyundai Santro – हुंडई की हैचबैक सेंट्रो सबसे पॉपुलर कार है। कंपनी ने इसका 2018 में अपडेट वेरिएंट लॉन्च किया था जिसकी कीमत 4.86 लाख रुपये है। इस कार में 5 पैसेंजर के बैठने की जगह है। वहीं सेंट्रो में हुंडई ने 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 68.05bhp की पावर जनरेट करता है। इसके साथ ही हुंडई का दावा है कि, सेंट्रो 20.3 km/litre का माइलेज देती है।
Renault Kwid – रेनॉल्ट की क्विड हैचबैक कार 4.49 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है। ये कार दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन में आती है। जिसमें जिसमें RXL वेरिएंट की कीमत 5 लाख रुपये है। वहीं रेनॉल्ट क्विड में आपको 799cc का तीन सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 53.26bhp की पावर जनरेट करता है । इसके साथ ही 1 लीटर पेट्रोल इंजन 67 bhp की पावर जनरेट करता है। रेनॉल्ट क्विड में आपको ABS, सेंट्रल लॉक, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
Maruti Suzuki Alto – मारुति सुजुकी की ऑल्टो हैचबैक कार 5 लाख रुपये के बजट में खरीदी जा सकती है। इसक कार में आपको फ्रंट सीट पर दो एयर बैग मिलते है। इसके साथ ही मारुति ऑल्टो में 800सीसी का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 40.36bhp की पावर और 60 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही मारुति ऑल्टो आपको सीएनजी वेरिएंट में भी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: Honda Amaze आधी से कम कीमत पर यहां मिलेगी, जानें ऑफर के साथ इस हैचबैक की पूरी डिटेल
Datsun redi-GO – Datsun ने 2021 में अपडेट इंटीरियर के साथ रेडी-गो हैचबैक कार को लॉन्च किया था। इस कार में कंपनी ने 8 इंच का टचस्क्रीन इफोटेरमेंट सिसटम एड्रॉयड ऑटो और कार प्ले दिया है। ये कार आपको 1 लीटर पेट्रोल इंजन में मिलेगी जो 67 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं कंपनी का दावा है कि Datsun redi-GO 22 किमी का माइलेज देती है।