बजाज ने अपनी पल्सर का नया आरएस 200 वेरिएंट लॉन्च कर दिया। भारतीय 2-व्हीलर मेकर ने 20 जनवरी 2017 को नई बाइक लॉन्च की थी। बजाज पल्सर भारत में अमूमन सभी राइडर्स द्वारा पसंद की जाती है। वहीं आपने भी अगर इसे खरीदने का मन बनाया है तो पहले जान लीजिए इसके फीचर्स के बारे में।
इंजिन- नई पल्सर RS 200 में 199.5 cc का लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टिड इंजिन दिया गया है। यह इंजिन 24.2 hp की पावर जनरेट करता है जो इसे 18.6 Nm का टॉर्क देती है। वहीं राइडर की सेफ्टी के लिहाज से बाइक को ABS ब्रेकिंग फीचर भी दिया गया है। वहीं बाइक का नॉन-ABS मॉडल भी उपलब्ध होगा जिसकी कीमत ABS के मुकाबले कम होगी।
नई पल्सर RS 200 रेड, ब्लू, ब्लक, येलो, रेसिंग ब्लू, सिल्वर जैसे कलर्स में उपलब्ध होगी। बाइक में नए स्टाइलिश ऐलॉए व्हील्स दिए गए हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि बाइक में राइडर को बेहतर पोसिशन देने के लिए सीट को पहले के मुकाबले बेहतर बनाया गया है। वहीं बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया गया है।
कीमत- बजाज की नई पल्सर RS 200 के एबीएस वेरिएंट की कीमत 1.62 लाख रुपये और नॉन-एबीएस वेरिएंट की कीमत 1.47 रुपये (ऑन रोड, मुंबई) की होगी।