Bajaj Auto ने अपनी पॉपुलर पल्सर सीरीज में एक नई बाइक बजाज पल्सर पी 150 ( Bajaj Pulsar P150) को मार्केट में उतार दिया है। ये एक एग्रेसिव लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक है जिसके दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।
Bajaj Pulsar P 150 Full Details में आज आप जानेंगे इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत, वेरिएंट, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Bajaj Pulsar P 150 Variants
बजाज पल्सर पी 150 को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट पल्सर पी 150 सिंगल डिस्क (Pulsar P 150 Single Disc) है और दूसरा वेरिएंट पल्सर पी 150 ट्विन डिस्क (Pulsar P 150 Twin Disc) है।
Bajaj Pulsar P150 Ex Showroom and On Road Price
पी 150 सिंगल डिस्क (Pulsar P 150 Single Disc) वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,16,755 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है जो ऑन रोड होने पर 1,29,422 रुपये हो जाती है।
दूसरे वेरिएंट पल्सर पी 150 ट्विन डिस्क (Pulsar P 150 Twin Disc) की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 1,19,757 रुपये है। ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 1,32,750 रुपये हो जाती है।
Bajaj Pulsar P 150 Engine
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने पल्सर पी 150 में सिंगल सिलेंडर वाला 149.68 सीसी का इंजन लगाया है। यह 4 स्ट्रोक इंजन 14.5 पीएस की अधिकतम पावर और 13.5 एनएम का पीक टॉक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है।
Bajaj Pulsar P150 Braking and Suspension System
पी 150 सिंगल डिस्क (Pulsar P 150 Single Disc) वेरिएंट में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जबकि
पल्सर पी 150 ट्विन डिस्क (Pulsar P 150 Twin Disc) के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इन दोनों वेरिएंट के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABD को जोड़ा गया है।
बजाज पल्सर पी 150 ( Bajaj Pulsar P150) के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 37 एमएम का टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन को जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar P150 Rivals
मार्केट में उतरने के बाद इस बजाज पल्सर पी 150 का मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर बाइक्स TVS Apache RTR 160 और Yamaha FZ जैसी बाइकों के साथ होना तय है।
