Bajaj Pulsar N160 2022 Launched in India: बजाज ऑटो ने पल्सर सीरीज की अपनी पॉपुलर बाइक बजाज पल्सर 160 को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नई बाइक को बजाज पल्सर एन 160 नाम दिया है और कंपनी ने इस बाइक को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिसपर कंपनी अपनी पल्सर 250 को बना चुकी है।

कंपनी ने इस बजाज पल्सर 160 को अपडेट करते हुए इसके डिजाइन, इंजन और स्पेसिफिकेशन में जबरदस्त बदलाव किए हैं जिसके बाद ये बाइक एक सुपर स्पोर्ट्स बाइक का लुक दे रही है।

बाइक के डिजाइन और कलर स्कीम की बात करें तो इस बाइक के डिजाइन को पहले से एग्रेसिव बनाया गया है जिसमें सबसे जबरदस्त लुक इसकी नए डिजाइन की हेडलाइट की है। इसके साथ ही इसके फ्यूल टैंक को पहले से ज्यादा स्लिम और नए डिजाइन का बनाया गया है ताकि राइडर को राइड करते वक्त फ्यूल टैंक से परेशानी न हो।

Bajaj Pulsar N 160 Features: बाइक को कंपनी सिंगल पीस सीट के साथ पेश किया है जिसके साथ एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप को जोड़ा गया है।

बजाज पल्सर 160 को डिजाइन के मामले में आकर्षक बनाने के साथ साथ कंपनी इसे आकर्षक कलर स्कीम के साथ भी पेश किया है जिसमें ब्लू, रेड, ग्रे और ब्लैक कलर शामिल हैं।

Bajaj Pulsar N 160 Engine and Power: बाइक में 164.82 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 16 एचपी की पावर और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Bajaj Pulsar N 160 Specifications: ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया है। जिसके साथ नए डिजाइन के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को दिया गया है।

बाइक को नए डिजाइन का बनाने के साथ ही कंपनी ने इसे सुरक्षा की आराम क दृष्टि से भी अपडेट किया है। इसमें कंपनी ने डम्पर के साथ इन क्लास गियर शिफ्टर को जोड़ा गया है ताकि बाइक के इंजन से होने वाले शोर और क्रैंपिंग को कम किया जा सके।

Bajaj Pulsar N 160 Price: कीमत के बारे में बात करें तो बजाज ऑटो ने इस बजाज पल्सर एन 160 को 1.28 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।

Bajaj Pulsar N 160 Rivals: मार्केट में आने के बाद इस बजाज पल्सर एन 160 का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, यामाहा एफजेडएस एफआई, हीरो एक्सट्रीम 160आर जैसी बाइकों के साथ होना तय है।