Bajaj Pulsar 125:  बजाज ऑटो ने बीते साल भारतीय बाजार में अपनी एंट्री-लेवल पल्सर 125 को लॉन्च किया था। इस बाइक को लांचिंग के बाद से ही मार्केट में जबरदस्त रिस्पांस मिला है। भारत में इस बाइक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी इसके स्प्लिट-सीट वाले वैरिएंट को बीएस6 कंम्पलाइंट कर जल्द लॉन्च कर सकती है। बता दें, हाल ही में Bajaj Pulsar 125 का बीएस6 स्प्लिट-सीट वैरिएंट डीलरशिप पर देखा गया है। जिसे आगामी कुछ हफ्तों में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

हालांकि लॉन्च के समय जहां पहले इस बाइक का स्प्लिट सीट्स वाला वैरिएंट कुछ ही राज्यो में ब्रिकी के लिए उपलब्ध था, वहीं अब यह देश भर में उपलब्ध होगा। बजाज पल्सर के इस वैरिएंट में इंजन अपडेट के अलावा स्टाइल में भी बदलाव देखने को मिलेगा। सामने आई तस्वीरों में इस बाइक में ओरेंज व ब्लैक रंग तथा सिल्वर शेड का उपयोग किया गया है। वहीं इसके बॉडी पैनल पर ‘125’ लिखा हुआ है।

बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट बीएस6 में 124.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो पल्सर 125 नियोन की तरह 8,500 आरपीएम पर 12 बीएचपी का पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस वैरिएंट को अभी तक वेबसाईट पर नहीं जोड़ा है।

वर्तमान में देश में फैली महामारी के चलते कई वाहनों की लांचिंग में देरी हुई है, तो लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमत में भी इजाफा कर दिया है। हाल ही में बजाज ने भी Pulsar 150 की कीमतों में दूसरी बार इजाफा कर दिया है। इस बढ़ोत्तरी के बाद प्लसर 150 मोटरसाइकिल की कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। यानी ​कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बाइक की कीमत ऑनरोड़ 1 लाख रुपये के पार जाने की उम्मीद है। वही कंपनी भारतीय बाजार में प्लसर 125 के इस मॉडल की कीमत पल्सर नियोन 125 बीएस6 के मुकाबले  3000  से 4000 तक बढ़ा सकती है। वर्तमान में Pulsar 125 Neon की कीमत 75,494 एक्स शोरूम दिल्ली है।