Bajaj Chetak Electric : देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto भारतीय बाजार में करीब 14 सालों बाद अपनी लोकप्रिय स्कूटर Bajaj Chetak को नए इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने जा रही है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिक्री के तौर पर जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक स्कूटर को सबसे पहले पुणे और बाद में अन्य मैट्रो शहरों में लॉन्च किया जाएगा।
Bajaj Chetak को ईको और स्पोर्ट दो ड्राइविंग मोड़ में उतारा जाएगा। जिसके ईको मोड़ में ड्राइविंग रेंज 95km और स्पोर्ट मोड़ में 85km दी जाएगी। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने इसके रेट्रो स्टाइल को बरकरार रखा है। जिसमें एलईडी डीआरएल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,फेदर टच स्विचगियर, 12-इंच व्हील्स, फ्लश-फिटिंग पिलियन फुटपेग आदि फीचर्स दिए जाएंगे।
नए Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक में IP67 रेटेड lithium-ion बैटरी का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें स्विंगआर्म माउंटेड मोटर का भी इस्तेमाल किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस स्कूटर के लांच होने पर इसके साथ 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी देगी। इसमें रिवर्स गियर सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है, जिससे ये स्कूटर पीछे की तरफ भी ड्राइव की जा सकेगी। जो कि पार्किंग के लिहाज से काफी उपयोगी साबित होगा।
भारत में Chetak EV को 6 कलर विकल्पो में लॉन्च किया जाएगा। वहीं कीमत की बात की जाए तो, इसकी शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये हो सकती है। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद ये स्कूटर सीधे तौर पर Okinawa और Ather 450 जैसे स्कूटरों को टक्कर देगा।