Best Electric Scooters in India: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। इस समय देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिल रही है। विशेषकर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक दिग्गज एंट्री कर चुके हैं। यदि आप भी एक नए इलेकट्रिक स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक सूची। जिसमें Bajaj Chetak से लेकर TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। तो आइये जानते हैं इन स्कूटरों के बारे में –
1)- Bajaj Chetak Electric: इस फेहरिस्त की शुरुआत में सबसे पहला नाम बजाज चेतक इलेक्ट्रिक का है। कंपनी ने 14 वर्षों के बाद अपनी लोकप्रिय स्कूटर Chetak को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है। ये स्कूटर दो वैरिएंट में उपलब्ध है, इसके बेस वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये और प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये है। इस स्कूटर में कंपनी ने दो अलग अलग मोड दिए हैं, जिसमें Eco और Sport मोड शामिल हैं। ये स्कूटर फुल चार्ज होने पर Eco मोड में 95 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगा, जबकि Sport मोड में ड्राइव करने पर ये स्कूटर 85 किलोमीटर तक चल सकेगा।
2. TVS iQube: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors भी इलेक्ट्रिक वाहनों की रेस में शामिल हो चुकी है। कंपनी ने बीते 25 जनवरी को TVS iQube को लांच किया था। इसमें कंपनी ने 4.4 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर और TFT इलेक्ट्रिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 75 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है और महज 4.2 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये तय की गई है।
3)- Ather 450: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता स्टार्ट अप कंपनी Ather Energy ने हाल ही में बाजार में अपनी नई Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। इसमें कंपनी ने IP67 रेटेड 2.4 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर इको मोड में 75 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 55 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसकी कीमत 1.13 लाख रुपये ऑन रोड है। इसमें भी कंपनी ने कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है।
4. Ather 450X: इसमें कंपनी ने बड़े साइज की 3.3 kW की क्षमता का बैटरी का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 85 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसमें रिवर्स मोड के साथ ही हाई पिक अप सिस्टम भी लगाया गया है। ये स्कूटर महज 3.3 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ये स्कूटर दो वैरिएंट में उपलब्ध है, इसके Plus वैरिएंट की कीमत 1.49 लाख रुपये और Pro वैरिएंट की कीमत 1.59 लाख रुपये है।
5. Hero Electric Optima: हीरो इलेक्ट्रिक की सबसे किफायती स्कूटरों में से एक है Optima, कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इसकी कीमत 68,721 रुपये तय की गई है, इसके अलावा इसमें एक्सटेंडेड वर्जन भी है जो कि इससे भी ज्यादा ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इसका एक्सटेंडेड वर्जन सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है।