Bajaj Chetak Electric Scooter Sales: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने इस साल की शुरुआत में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर Bajaj Chetak को लांच किया था। तकरीबन 14 वर्षों के बाद एक बार फिर से Bajaj Chetak घरेलू बाजार में लांच हुआ लेकिन इसकी शुरुआत कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने बीते मार्च महीने में इस स्कूटर के महज 91 यूनिट्स की बिक्री की है।
बता दें कि, कंपनी ने अपने इस स्कूटर को फिलहाल केवल दो शहरों में लांच किया है। इसमें पुणे और बैंग्लुरू शामिल हैं। यह स्कूटर कुल दो वैरिएंट में लांच किया गया है इसके बेस अर्बन वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये और प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये तय की गई है। ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसे कंपनी ने Urbanite ब्रांड के अन्तर्गत लांच किया है।
कंपनी ने नई Chetak इलेक्ट्रिक को रेट्रो लुक के साथ ही वेस्पा से प्रेरित डिजाइन दिया है। इसमें मेटल बॉडी के साथ ही LED लाइटिंग भी दी गई है। इसका कुल वजन 120 किलोग्राम है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसमें बैटरी रेंज, रियर टाइम बैटरी इंडीकेटर और कीलेस इग्निशन इन्फॉर्मेशन दिया जाता है।
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने IP67 रेटेड lithium-ion बैटरी का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें स्विंगआर्म माउंटेड मोटर का इस्तेमाल किया है। इस स्कूटर में कंपनी ने दो अलग अलग मोड दिए हैं, जिसमें Eco और Sport मोड शामिल हैं। ये स्कूटर फुल चार्ज होने पर Eco मोड में 95 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगा, जबकि Sport मोड में ड्राइव करने पर ये स्कूटर 85 किलोमीटर तक चल सकेगा।