बजाज ऑटो ने भारत में इस साल के शुरुआत में अपने रेट्रो स्कूटर चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया था। जिसे 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ सिर्फ दो शहरो पुणे और बैंग्लुरू में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में लॉकडाउन के बाद अपने प्लांट और डीलरशिप पर फिर से काम शुरु कर दिया है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बजाज चेतक के लिए अब कंपनी कोई बुकिंग नहीं ले रही है। यानी अब अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के एक आधिकारिक सोशल अकाउंट पर पोस्ट के अनुसार कंपनी ने अभी चेतक का प्रोडक्शन शुरू नहीं किया है, और फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को बंद कर दिया गया है। अगर आप इस स्कूटर के लिए बुकिंग पहले ही कर चुके हैं, तो इसके लिए आपको ईमेल के जरिए जानकारी दी जाएगी। बता दें, देश में फैले कोरोना वायरस के कारण चेतक का निर्माण मार्च के अंत से बंद था। जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है।
सोशल पोर्टल पर जारी की गई जानकारी के मुताबिक जो ग्राहक स्कूटर के लिए 29 फरवरी 2020 से पहले बुकिंग कर चुके हैं, उन्हें सितंबर के अंत तक डिलीवरी दी जाएगी। यह स्कूटर वर्तमान में सिर्फ दो शहरो पुणे और बैंग्लुरू में लॉन्च किया गया था। देश के अन्य शहरों में ग्राहकों को इस स्कूटर को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अब इसकी अन्य शहरों में लांचिंग भी टाल दी गई है।
इस स्कूटर में दो अलग अलग मोड दिए हैं, जिसमें Eco और Sport मोड शामिल हैं। ये स्कूटर फुल चार्ज होने पर Eco मोड में 95 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेग। वर्तमान में बजाज चेतक कई रंग विकल्पों इंडिगो मेटैलिक, ब्रुकलिन ब्लैक, वेलुट्टो रोसो, साइबर व्हाइट, सिट्रस रश और हेज़लनट में उपलब्ध है। जिसका सीधा मुकाबला सेगमेंट के दूसरे स्कूटर TVS iQube से होता है।

