देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी उस स्पोर्ट्स बाइक पल्सर 250 एफ का पहला टीजर लॉन्च कर दिया है जिसका लंबे समय से लोगों को इंतजार था।

कंपनी द्वारा जारी किया गया टीचर स्पोर्ट्स बाइक के बाहरी आवरण और फीचर्स की ज्यादातर जानकारी देने वाला है। जिसमें साफ पता लगता है कि कंपनी ने इसे मौजूदा स्पोर्ट्स बाइक से एकदम अलग डिजाइन का बनाते हुए इसे और ज्यादा एग्रेसिव स्पोर्टी लुक दिया है।

कंपनी ने इस बाइक को एकदम नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन टीजर में दिखाई दे रही इस बाइक में आकर्षक डिजाइन वाला एलईडी हेडलैंप, डे लाइट रनिंग और एलईडी टेल लैंप दिया गया है।

इसके साथ ही बाइक के फ्रंट को पहले से ज्यादा डिजाइनर बनाया गया है जो इस स्पोर्टी बाइक के आकर्षण को और बढ़ा देता है। बाइक में एकदम नया सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

इस पल्सर को एग्रेसिव लुक देने के साथ ही कंपनी ने राइडर के आराम को ध्यान में रखते हुए इसकी सीट में बड़ा बदलाव किया है ताकि लंबी यात्रा के दौरान भी कम से कम थकान का अनुभव हो।

पल्सर 250 एफ में एकदम नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है जिसके साथ इस बाइक के पेट्रोल टैंक को पहले से बड़ा और ज्यादा डिजाइन वाला बनाया गया है जिसपर नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, ऐप बेस्ड स्टार्ट-स्टॉप, लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

बाइक के इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक में 250 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन देने वाली है जो ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित होगा।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

यह इंजन पहले से ज्यादा किफायती और माइलेज वाला होगा जो 26 पीएस की पावर और 22 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।

कंपनी इस बाइक के बारे में सभी जानकारी 28 अक्टूबर को करने वाली है जिसमें इस स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के साथ बुकिंग और डिलीवरी डेट की घोषणा भी की जा सकती है।

लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला सीधे तौर पर हीरो एक्स्ट्रीम, टीवीएस अपाचे और सुजुकी जिक्सर के साथ होना तय माना जा रहा है।