अगर आप बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 9.01 फीसदी का इजाफा कर दिया है जिसके बाद इस स्कूटर को खरीदना आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कंपनी ने जुलाई 2022 में लगभग 13 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत दोनों ही बढ़ जाएंगी।

कंपनी ने इस बजाज चेतक को 2019 में लॉन्च किया था। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, 2019 से 2022 के बीच कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 14 हजार यूनिट को बेच चुकी है और 16 हजार यूनिट की प्री बुकिंग कंपनी को मिल चुकी है।

कीमत की बात करें तो जून 2022 में इस बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,41,440 रुपये थी जो जुलाई 2022 में लगभग 13 हजार रुपये बढ़ने के बाद 1,54,440 रुपये हो चुकी है।

इस बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस स्कूटर की बैटरी से लेकर रेंज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 50.4 V, 60.4 V क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी के साथ 4080 W का बीएलडीसी मोटर को दिया गया है।

स्कूटर में लगाई गई इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 95 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 63 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को को जोडा गया है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डीआरएलएस, चार्जिंग प्वाइंट, डीआरएलएलएस, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, क्लॉक, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, जियो फेंसिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 4 लीटर का ग्लोव बॉक्स, टच सेंसिटिव स्विच, 18 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स को दिया गया है।